उर्वशी ढोलकिया, टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका बसु का रोल निभाकर काफी फेमस हुई थीं. उर्वशी ढोलकिया ने हाल ही में अपने जुडवा बेटों का जन्मदिन मनाया. उर्वशी ने बेटों के बचपन की तस्वीरों के साथ एक वीडियो पोस्ट करते हुए स्पेशल मैसेज लिखा-@kshitijdholakia @sagardholakia I AM BECAUSE OF YOU TWO ❤️❤️💋 LOVE U MY DARLINGS & HAPPY BIRTHDAY 🎂🎂🎉🎊 #godbless #❤️
उर्वशी की जिंदगी काफी उतार चढ़ावों से भरी रही है. उर्वशी ने बहुत कम उम्र में शादी कर ली थी. जब उन्होंने शादी की तक उनकी उम्र केवल 16 साल थी.
Sort: Trending