सालों बाद खूबसूरत एक्ट्रेस सोनल चौहान को जिम के बाहर स्पॉट किया गया। तस्वीरें देखकर फिल्म जन्नत को जरूर याद करेंगे। इमरान हाशमी की अभिनेत्री सोनल चौहान की खूबसूरती में सालों बाद भी कोई कमी नहीं आई। इस दौरान स्पोर्टी लुक में दिखी। जिम के बाहर हो रहे काम की वजह से सामान अस्त-व्यस्त पड़े थे। वहीं एक फैन उनकी ओर दौड़ा चला आया और उनके साथ सेल्फी खिंचवाना चाहा। हालांकि और सेलेब्रिटियों की तरह सोनल में अकड़ नहीं देखा। उन्होंने उस फैन के साथ सेल्फी ली जिसके बाद वह अपने कार की तरह रूख की।