ये हैं बालीवुड की 3 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस, जिनके हैं लाखों फैंस

in #actress7 years ago

न्यूज डेस्क। वैसे तो बालीवुड में एक से बढ़कर एक एक्ट्रेस हैं जो कि खूबसूरत के साथ ही अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करती हैं और एक से बढ़कर एक फिल्में भी दे चुकी है। लेकिन आज कुछ ऐसी ही बालीवुड अभिनेत्रियों के बारे हम आपको बताएंगे कि जो बेहतरीन फिल्मों के साथ ही अपनी खूबसूरती के चलते वह कई बार एवार्ड भी प्राप्त कर चुकी हैं। इन अभिनेत्रियों ने न सिर्फ देश में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा है बल्कि वह विदेशों में भी इनकी खूबसूरती का बखान किया जाता है।

एश्वर्या राय
बालीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से सबसे पहले नाम एश्वर्या राय का आता है जो पूर्व विश्व सुन्दरी भी रह चुकी हैं। इनकी हाल ही में आई फिल्म रोबोट है। यह रोबोट के अलावा बावीवुड में कई हिट फिल्में दी है। ये जितनी खूबसूरत हैं उतनी अच्छी एक्टिंग के लिए जानी जाती है। इनके चाहने वाले देश सहित विदेशों में भी खूब हैं। इनके फैंस संख्या लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है।

प्रियंका चोपड़ा
प्रिंयका चोपड़ा को हाल ही में एशिया की सबसे सेक्सी महिला के खिताब से नवाजा गया है। वह बालीवुड की सबसे टैलेंट एक्ट्रेस में से जानी जाती हैं। वह एक्टिंग के साथ ही सिंगिंग भी करती है। यह देशी गर्ल देश के साथ ही विदेशों में भी अपने अभिनय का डंका बजा चुकी है। इनके चाहनों वालों की संख्या न सिर्फ देश में है बल्कि विदेशों में भी इनके काफी फैंस।

दीपिका पादुकोण
फिल्म ओम शांति ओम से अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत करने वाली दीपिका पादुकोण ने बालीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। हाल में उन्होंने फिल्म पद्मावती में काम किया है जिसकी रिलीजिंग में कुछ अटकले चल रही हैं। दीपिका बावीवुड में एक से बढ़कर एक कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं और उनकी ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं। वह बाजीराव मस्तानी, चॉदनी चौक टू चाइना, गोलियों की रास लीला सहित साउथ में कई हिट फिल्में दी हैं। लम्बी कद काठी और खूबसूरती के चलते उनके न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी लाखों फैंन हैं।
Source-http://www.rewanewsportal.com/2017/12/3.html

Thanks and follow me @manudada