हार्दिक बधाई

in #bitcoin7 years ago

**
कल से देश के ब्यापारी अपने लाभ हानि को छोड़कर देश और सेना के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
कल नोएडा के व्यापारियों ने 150 करोड़ के चायना का मॉल का ऑर्डर क्या कैन्सल किया कि आज शाम तक केवल एनसीआर से लगभग 1500 करोड़ और अगर चीन की बौखलाहट देखे तो पुरे देश से लगभग 2 अरब डॉलर का ऑर्डर कैन्सल हुआ है । तभी तो आज चीन की सरकारी एजेंसी सिन्हुआ के प्रेसकी अपने राष्ट्पति से दिल्ली पर लगाम लगाने जैसे शब्दों का इश्तेमाल किया,अभी तो 2 अरब पर यह हाल है जिसदिन 62 अरब डॉलर बन्द होगा तब क्या होगा ।NSG और मसूद अजहर पर बार 2 वीटो करने वाले चीन को हमारे देश के व्यापारियों ने घुटने के बल पर ला दिया वह भी बिना सरकारी आह्वाहन के अब अगर हम लोग भी चीन के सामान का खरीदारी ही बन्द कर दे तो ब्यापारी बेचेंगे ही नही ।फिर भी आज से जो भी व्यापारी चीन के सामान का बहिष्कार किये वह वाकई सम्मान के पात्र है ।देश हित में जनता जब एकजुट होती है तो रिजल्ट निकलता है जो विश्व में देश की ताकत का एहसास कराता है और तभी एक सम्प्रभु भारत का निर्माण होता है...
सच्चे देश प्रेमी पढ़ के आगे ग्रुप में जरूर भेजें

Sort:  

It is importent for india