चोटी नहीं देश के लोगो का दिमाग काटा जा रहा है।पूरे उतर भारत में लोगो को बनाया जा रहा है बेवकूफ ।

in #bitcoin8 years ago

दोस्तों ये बात बहुत ही विचारणीय है कि देश के बहुत से लोगो की मानसिकता इस कदर अंधविस्वास में विस्वास करती है कि चोटी काटने की अफवाफ मात्र से उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बूढी महिला को पीट पीट कर मार डाला । क्या होगा इस देश का जहाँ पत्थर की गणेश की मूर्ती को दूध पिलाने की बात सुन कर लाइन लगा कर घंटो इन्तजार करते हैं ? अब चोटी काटने की अफवाह से पूरे उत्तर भारत में महिलाओ में दहशत फैली हुई है । महिलाये खेतो में घास लाने में भी डर रही हैं । इस अफवाह को फैलाने में फेसबुक और whatsupp का सहारा लिया जा रहा है । पढ़े लिखे लोग खुद शामिल हैं इस मुहीम में ।

अगर बाल काटने से ही मृत्यु होती हो तो देश के सभी नाई और ब्यूटी पार्लर वाले जेलो में होते । क्योंकि इस दुकानों में रोज करोडो महिला पुरुष अपने बाल कटवाते हैं ।

क्या होगा मेरे देश का जहाँ हर टीवी चैनल पर धन लक्षमी यंत्र बेचा जाता हो । अगर धन लक्षमी यंत्र से ही धन मिलता हो तो इसको बेचने वाली कंपनी किसी को ना बेचती ? जिस देश में निर्मल बाबा समोसे खिला कर दुःख दर्द दूर करते हो वहाँ क्या कोई गरीब , बीमार और बेरोजगार रह सकता है ? क्या होगा इस देश के लोगो का जहाँ स्कूल कॉलेज से ज्यादा बाबाओ मुल्ले मौलवी तांत्रिक और साधुओ के पास जया भीड़ रहती हो ?

फेसबुक भी मीडिया है अतः आप इसका प्रयोग देश में वैज्ञानिक सोच और तर्कपूर्ण ज्ञान फैलाने की मुहीम शुरू करो । आप अपने अंदर छिपी प्रतिभा का प्रयोग समाज की भलाई और लोगो को जागरूक करने में लगाए । देखा गया है कि रोजाना फेसबुक पर किसी बाबा , देवता , भगवान् या किसी चमत्कार की घटना की पोस्ट डालकर आपसे लाइक करने और कमेंट करने के लिए कहते हैं । लोग या डरते या भाग्य चमकाने के लिए ऐसा करते हैं ।

बहुत ही चिंतनीय है ये विषय । जागो जवानो , जागो । इन अफवाहों को रोको और देश को जागरूक करो ।

जय हिन्द, जय भारत

Sort:  

अन्धविश्वास हावी है मेरे भाई। जब तक वो नही उतरता तब तक यूँही लोग मरते रहेंगे। तब तक यूँही ऐसे कारनामे होते रहेंगे।

मुझे नही पता कि लोगों को ऐसा करने से क्या मिलता है, कोनसे सुख की अनुभूति होती है। वास्तव में जो भी इनके पीछे है सालों को मार मार कर अधमरा कर देना चहिये।