नमस्कार दोस्तों फिर से आप सभी का स्वागत है दोस्त फिर से हाजिर हूं एक नई खबर के साथ जी हां दोस्तों आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की हम जानते हैं कुछ इनकी लाइफ मे
के बारे में आमिर खान जिन का असली नाम है मोहम्मद आमिर हुसैन खान जी हां दोस्तों हिंदी फिल्म अभिनेता होने के साथ-साथ निर्देशक स्क्रीन राइटर निर्माता और टीवी प्रस्तोता भी हैं आमिर खान देश के मशहूर अभिनेता में से एक है जो कि अच्छी स्क्रिप्ट वाली फिल्मों में काम करने के लिए जाने जाते हैं इसीलिए लोग इन्हें मिस्टर परफेक्ट के भी नाम से जानते हैं।
आमिर खान का जन्म मुंबई में हुआ था उनके पिता का नाम ताहिर हुसैन है और उनकी मां का नाम जीनत हुसैन है आमिर खान के एक भाई भी हैं जिनका नाम फैजल खान है आमिर खान की बहन का नाम फरहत खान है और निखत खान है उनके परिवार के कई सदस्य फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं उनके पिता ताहिर हुसैन फिल्म निर्माता थे उनके अंकल नासिर हुसैन भी निर्माता थे निर्देशक थे उनके भांजे इमरान खान भी मौजूदा वक्त में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता थे।
दोस्तों क्या आप जानते हैं आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी जिनसे उनके दो बच्चे हैं उनका नाम जुनेद और लड़की का नाम लीला है रीना दत्ता से तलाक होने के बाद उनकी शादी किरण राव से हुई 5 सितंबर 2011 को इस दंपति ने घोषणा की उनके घर आजाद राव खान का जन्म हुआ है एक बेटा है।
Bollywood actor Aamir Khan on Friday attributed success of his movies in China to the openness of Chinese audience to stories and characters rooted overseas.He was speaking about his growing popularity in the neighbouring country at<p>आमिर खान की काफी फिल्में सुपरहिट फिल्में हैं लेकिन सुनने के कुछ फिल्मों के नाम आपको बताना चाहूंगा Qayamat Se Qayamat Tak दिल है कि मानता नहीं जो जीता वही सिकंदर अंदाज अपना-अपना रंगीला राजा हिंदुस्तानी गुलाम सरफरोश Lagaan दिल चाहता है रंग दे बसंती थाना तारे जमीन पर गजनी 3 Idiots Dhoom 3 PK इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा डाली और काफी समय तक फिल्में थिएटर पर रंग छाया रहा। <p>दोस्तों अभी मीडिया में बहुत ही एक नई खबर आ रही है उनकी नयि आने वाली फिल्म दंगल दंगल के बारे में बहुत सुना जा रहा है उनकी आने वाली फिल्म दंगल जिसमें वह एक पहलवान की भूमिका में दिखाई देंगे आमिर खान के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है हम आशा करेंगे कि वह फिल्म भी सुपरहिट हो और बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचाए यही हमारी प्रार्थना है। <p>दोस्तों यह तो थि आमिर खान से जुड़ी हुई कुछ खास खबरें मैं आशा करूंगा कि यह इंफॉर्मेशन आपको अच्छी लगी होगी दोस्तों में आपको रोज ऐसे ही रोज रोमांचक खबरें देता रहूंगा प्लीज आप मुझे वोट देना और फॉलो करना ना भूलें क्या करें रोज नई नई खबरें ला सकूं और सबको एंटरटेन कर सकूं तो दोस्तों अब मिलूंगा आपसे इजाजत फिर मिलेंगे एक नई खबर के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।<br /> @raamiz follow me and up vot fast. <p><a href="https://m.hindustantimes.com/singapore-summit/aamir-khan-says-chinese-audiences-react-to-his-films-in-the-same-way-as-indians/story-OsTTlCytXDq10OrpyKWxML.html">Source
nice article@raamiz
Thanks bro @Immover