मेरे प्यारे दोस्तों आज कल समय नहीं होता इसलिए बैंक जाता नहीं हूँ आज कल नेट बैंकिंग का जमाना है सारा काम उसी से हो जाता है इसलिए कभी बैंक जाने का मौका नहीं मिलता है। आज बहुत दिनों बाद मैं अपने बैंक गया था और देखिये फिर क्या हुआ एक दिन में ही 6 पासबुक भर गए। मेरे प्यारे दोस्तों पासबुक अपडेट करवा लेना चाहिए ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो आज तो साले बैंक के एम्प्लाइज भी परेशान हो गए। और जो मेरे पीछे लाइन में खड़ा थे वो भी परेशान हो गए और कहा आगे से जल्दी जल्दी अपडेट करवाया करो।
लेकिन इतना समय हो तब न मेरे प्यारे दोस्तों समय ही नहीं होता आज कल। दिन भर पता नहीं कैसे बीत जाता है बिलकुल भी समय नहीं मिलता है आज कल इसलिए आज बहुत मुश्किल से समय निकल कर बैंक गया था और अपना काम करवाया। लेकिन दूसरे लोग बहुत परेशान हुए क्यों की उनको काफी रुकना पड़ा मेरी वजह से और सब गुस्सा भी हो रहे थे।
really happens a lot
it might not be up to that amount of time
You got a 2.17% upvote from @postpromoter courtesy of @rehanji50!
Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker websitevote for @yabapmatt for witness! for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please