Sad Shayari in Hindi

in #colorchallenge5 years ago

Sometimes we feel sad and want to express our sadness. So Sad Shayari is the best option to express your inner sadness on social networks. Here we are having a large collection of Sad Shayari on this page. You can choose or select all type of shayari according to your mood and share it where you want.

There are many reason of getting upset. And the best way to get relief of these heart burdens is reading sad Shayari, You can find a huge number of sad quotes with images on this page.

As we all know that everyone spends a lot of time on social network. And this is the best platform to express your inner feelings whatever it may be. And for expressing your heart feelings all of you need to have some amazing and great content in form of quotes or images. Today here we are come with a large collection of Heart Broken Shayari with quotes and images.

On sharing them you can unburden your heart. So choose the finest collection from here and share them on your social networks. You can share Sad Shayari on whatsApp, Facebook, Instagram or any other social network.

Sad Shayari is the most trending topic all over the world. Every lover wants to share his/her sadness through sad poems, sad SMS or Shayari. If you are one of them and looking for such types of quotes then you are on the right place.

Sad Shayari in Hindi

हदें शहर से निकलीं तो गाँव गाँव चली
कुछ यादें मेरे संग पांव पांव चली
सफ़र जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ
वो ज़िंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली
हदें शहर से निकलीं तो गाँव गाँव चली कुछ यादें मेरे संग पांव पांव चली सफ़र जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ वो ज़िंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली..png

परिंदों को मंजिल मिलेगी यक़ीनन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है

चलता रहूँगा पथ पर
चलने में माहिर बन जाऊंगा
या तो मंजिल मिल जाएगी
या तो मुसाफ़िर बन जाऊंगा

उठो तो ऐसे उठो
कि फक्र हो बुलंदी को
झुको तो ऐसे झुको
कि बंदगी भी नाज करे

खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा
अभी और उड़न बाकी है
जमीं नहीं है मंजिल मेरी
अभी पूरा असमान बाकी है

आँखों में मंजिले थीं
गिरे और संभलते रहे
आँधियों में क्या दम था
चिराग हवा में भी जलते रहे

क्यों डरे कि ज़िंदगी में क्या होगा
हर वक़्त क्यों सोचें कि बुरा होगा
बढते रहें बस मंजिलो की ओर
हमें कुछ मिले या न मिले
तजुर्बा तो नया होगा

हौंसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर ज़िन्दा रख
हर जा चाहे ज़िंदगी में सब कुछ
मगर फिर से जितने की उम्मीद ज़िन्दा रख

ख़्वाब टूटे है मगर होंसले ज़िन्दा है
हम वो है जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा है

बदल जाओ वक़्त के साथ
या वक़्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो

यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है
पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है

यूँही नहीं मिलती राही को मंजिल
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना बोली....
भरनी पड़ती है उड़ान बार बार
तिनका तिनका उठाना होता है

आँखों में पानी रखो, होंठों पे चिंगारी रखो.....
ज़िन्दा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो.....
मंजिलो मिल ही जाएँगी रास्ते में
रास्ते आवाज देते है, सफ़र जारी रखो I

दुनिया का हर शौक पाले नहीं जाते
काँच के खिलौने हवा में उछाले नहीं जाते
मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती है आसान
क्योंकि हर काम तक़दीर पर टाले नहीं जाते

राह संघर्ष की जो चलता है
वो ही संसार को बदलता है
जिसने रातो से जंग जीती है
सूर्य बनकर वही निकलता है

उससे मोहब्बत हमें काश ना होती
तो यह उदासी मेरे पास ना होती
वफा के नाम पर सजा मिली है मुझे
थोड़ा जी लेते जो वह बेवफा ना होती

रुखसत कर दो मुझे इस जमाने से
गम ही गम मिला मुझे दिल लगाने से
मेरी हालत पर जरा भी रहम न आया
हम गुजर गए टूटे हुए पैमाने से

मेरी वफाओं से तुम एतराज ना करो
भरी महफिल में बदनाम मुझे आज ना करो
बड़े आराम से हम प्यार लेकर आए हैं
दगा देकर हमें नाराज ना करो

मेरे करम हे तुम अगर सितम करोगे
तो बेवफा एक दिन घुट-घुट कर मरोगे
हमअकेला छोड़ गए अगर तुम्हें तन्हाई में
तुम मेरी याद में तुम आहे भरोगे

Hope friends our today’s article on Sad Shayari would be very meaningful and useful for you all and if you think that this stuff is amazing and it’s good to be shared with your friends then I request you all to share it with your friends and make our post popular so that other people can also take advantage of it.

We’ve chosen for you the Best wishes, quotes and messages right for any occasion.

Originally published at https://www.dreams2launch.com

Sort:  

Congratulations @arunsanam! You have completed the following achievement on the Steem blockchain and have been rewarded with new badge(s) :

You published more than 30 posts. Your next target is to reach 40 posts.

You can view your badges on your Steem Board and compare to others on the Steem Ranking
If you no longer want to receive notifications, reply to this comment with the word STOP

To support your work, I also upvoted your post!

Vote for @Steemitboard as a witness to get one more award and increased upvotes!