खूबसूरत होटल एक बार जरूर जाये

in #creativecoin5 years ago

naeem.png.

इस होटल को देखकर आपको भी यहाँ घूमने जाने का मन होता होगा यह होटल इतनी सूंदर है की दुबारा वहा जाना चाहोगे। हम और हमारा पूरा परिवार वेकेशन मानाने के लिए इस होटल में घूमने गए थे. इस होटल की सबसे बड़ी खूबी यह है की यहा का स्टाफ हमें अपने परिवार की तरह रखता है और हमें बहुत सम्मान देता है.

इस होटल में बहुत ही सूंदर बग़ीचा है और हमें रोज सुबह उठकर इस बगीचे में चलने की और खेलने की बहुत मजा आती थी. यह बग़ीचा इतना सूंदर है की यहाँ बूढ़े बुजुर्ग भी बहुत अच्छे से आकर बैठते है और आराम करते है. इस खूबसूरत होटल में बहुत ही सूंदर स्वीमिंग पूल भी है जिश्मे नाहने का बहुत मजा आता है.

होटल के स्वीमिंग पूल में हम रोज समको नाहने जाते थे. होटल के कमरे भी बहुत ही साफ़ सुथरे और बहुत ही सूंदर है. होटल के कमरे की खिड़कियो में से बहुत ही सुंदर मौसम नजर आता है और होटल के ऊपर के माले पर सबके खाने बैठने की जगह भी बहुत ही सूंदर थी और सुब मिलकर खाना खाते थे हमें होटल में बहुत मजा आया.

samsung cemra: 6.5