सुबह सुबह चलने के फायदे

in #creativecoin5 years ago

naem.png

हर सुबह सबसे ज्यादा सुहानी होती है सुबह का मौसम सबसे खूबसूरत होती है. हर किसीको सुबह का ठंडा ठंडा मौसम बहुत अच्छा लगता है. कई लोग सुबह के मौसम में बगीचे में जाकर टहलते है जिससे उनका तन और मन स्वस्थ हो जाता है और सरीर भी तंदुरस्त रहता है सुबह चलने जाने से हमें जरूर चलना चाहये।

सुबह सुबह के सुहाने मौसम में चलने से हमारा तनाव भी दूर होता है और हमारा सरीर रोगप्रतिरोधक शक्तियो का सामना करने में हमें मदद करता है. सुबह जल्दी उठकर चलने से हमारा पूरा दिन बहुत अच्छे से गुजरता है और हमें हमारे जीवन में आगे बढ़ने के लिए कोई भी आलास नहीं आती क्युकी हम हमेसा तैयार होते है आगे बढ़ने के लिए.

सुबह चलना हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदे मंद है डॉक्टर भी कहते है की रोज सुबह सुबह चलने से हमें कोई बीमारी नहीं होती और हम हमेसा तंदूरस्त रहते है हमारा वजन भी नहीं बढ़ता और हम हमेसा फिट रहते है.मेरे परिवार के सभी सदस्य रोज सुबह उठकर चलने जाते जिससे हमारा पूरा परिवार तंदुरस्त है.

samsung A10 cemra:6.5