यह गणपति बप्पा की तश्वीर है यह हमारे विग्नहर्ता है यह मुसबतो को दूर करता है. गतपति बप्पा को हरसाल हम अपने महोल्ले में और हमारे गांव में लाते हे और उनकी सेवा भी करते है और उनके लिए मोदक और कई प्रकार के प्रसाद बनाकर बप्पा को खुश करते है. जब गणपति बप्पा 10 के लिए हमारे सहर में आते हे तो लोग बहुत खुश हो जाते है.
जब गणपति बप्पा का जाने का समय होता है तो लोग बहुत रोते है और अपनी दुःख दर्द बप्पा को बताते है और कहने में आता है की बप्पा हर किसी से दुःख दर्द दूर करते हे इशलिये इन्हे विग्नहर्ता कहा जाता है. यह हर बच्चेके मन पसंद है बच्चेको बप्पा बहुत पसंद हे और बच्चोको बप्पा के मोदक बहुत पसंद होते है.
कोई भी बच्चा हो वो अपना दुःख सबसे पहले बप्पा को बताता है बप्पा सबके फेवरेट हे. हम अपने घरो में भी बप्पा की मूर्ति रखते हे और सुबह साम उन्हें प्रसाद चढ़ाते हे जिससे बप्पा हमारी हर तकलीफ को दूर करे और हम हमेसा खुश रहे अगर तकलीफ आयेतो हो हमें उस तकलीफ का सामना करने की हिम्मत दे. गणपति बप्पा की मूर्ति कई लोग अपनी गाड़ी में भी रखते है.