नीले झरनो और पहाड़ो की सूंदर तश्वीर

in #creativecoin5 years ago

naem.png

यह तस्वीर देखने में जितनी सूंदर है उतनीही यहाँ जाकर घूमने की मजा है में अपने दोस्तों के साथ यहाँ घूमने गया था वहा हमें बहुत मजा आया और वहासे अनेका भी मन नहीं हो रहा था यह जगह इतनी सूंदर है की दिल करता है की बार बार यहाँ गुमने जाये यहाँ का मौसम इतना खूबसूरत जैसे हम बदलो में बैठे हो बादलोके भीच घूम रहे हो.

यहाँ पर दोनों तरफ पहाड़ है और भींच में झरना बह रहा है पहाड़ो पर हरयाली ही हरयाली है यह पहाड़ पुरे हरे रंग के नजर आते पहाड़ इस जगह की सुंदरता को बढ़ाता है और साथ ही बीच में बह रहा झरना इस जगह को और भी सूंदर बनाता है. झरनो का पानी नीले रंग का नजर आ रहा बदल का प्रतिबिंब झरनो पर गिरता है जिससे वे नीले नजर आते है.

में और मेरे दोस्त इस पहाड़ पर बेथ कर बाते करते थे और हम सब मिलकर वहाके मौसम का आनंद लेते थे. में और मेरे दोस्त मिलकर यहाँ पर अलग अलग तश्वीरे निकालते थे और हमारे घरके लोगो को बता ते थे की हमें यहाँ घूमने की बहुत मजा आ रही है. यहाँ के बदल भी नीले रंग के इतने सुंदर नजर आ रहे है पहाड़ भी जैसे बदलो से घेरा हो.

samsung A10 cemra 6.5