झरनो वाली बहुत ही सूंदर तश्वीर

in #creativecoin5 years ago

naem.png

यह इतनी सूंदर जगह है की हम किसके भी साथ घूमने जाये हमें हमें वहासे अनेका मन नहीं होगा। हमारे परिवार के सभी सादी सुदा जोड़े यहाँ घूमने गए थे. हर सादी और भी मजबूत होता जब वोह अकेले घूमने जाते है. यहाँ पर हर सादी सुदा जोड़ा अपने साथी के साथ खड़ा है. यह तस्वीर इतनी सूंदर है की यहाँ पर घूमने जाने का मन हमें भी हो रहा है.

इस तश्वीर में हम देख सकते है की यहाँ पर बड़े बड़े पहाड़ है और जहा ये लोग खड़े हे वो भी जगह पहाड़ पर ही है. यहाँ के पहाड़ बहुत ही सूंदर नजर आ रहे है और और पहाड़ो के बाजूसे एक बहुत ही सूंदर जरणा भी बह रहा है. यहाँ का मौसम बहुत ही सूंदर है और यहाँ हवाए भी ठंडी ठंडी आ रही है होगी जैसे बहुत बारिस गिरने वाला है.

यह तश्वीर में बारिस की वजह से सभी लोग छाता लेकर घूमने निकले है है बारिस के मौसम में यह जगह और भी सूंदर लगती होगी। यहाँ बहुत हे सूंदर झरना बह रहा है जो इस तस्वीर को और भी सूंदर बनती है और यहाँ एक छोटासा झोपड़ा भी इस तश्वीर को और भी सूंदर बनाता है. यहाँ के पहाड़ भी हरे हरे बहुत ही सूंदर लग रहे है.

samsung A10 cemra 6.5