बहुत ही खूबसूरत तश्वीर

in #creativecoin5 years ago

nafe.png

यह तस्वीर देख कर आपको भी यहाँ घूमने जाने का मन हो रहा होगा में और मेरा पूरा परिवार यहाँ घूमने गये थे. हम सबने यहाँ बहुत मौज मस्ती की थी यहाँ का वातावरण हम सबको बहुत अच्छा लगता था. हम सब मिलकर अच्छा अच्छा खाना भी खाया था. यहाँ का वातावरण इतना अच्छा थाकि हमें वहा से अनेका मन भी नहीं होता था.

यह जगहा इतनी अच्छी है की इस दरया के किनारे हम सब तरह तरह के खेल खेलते थे और मौज मस्ती भी करते थे.घरके सभी बच्चे पूरा दिन इस दरया के किनारे ही खेला करते थे और इस दरयाकि नाव में बेथ कर मजा करते थे. यह दरया इतना खूबसूरत हे जैसे जमीन पर बादल बिछे हो. इस दरयाके एक तरफ बहुत ही उचे उचे पहाड़ हे.

यह दरया के चारो तरफ का वातावरण बहुत ही सुंदर हे एक तरह पहाड़ो से भरा हुवा और दूसरी तरफ नारयेली के पेड़ और बहुत ही सूंदर और अलग अलग तरह के फूल और पेड़ लगे हुवे है. इस दरयाके पास ही बहुत सारे घर भी जो लोग यहाँ रहते होंगे उन्हें बहुत ही आनंद मिलता होगा और उन लोगो को वहा रहने का भी बहुत अच्छा लगता होगा।

Camera : - samsung a10 6.5