टेस्ट क्रिकेट में इन दिनों विराट कोहली और जो रूट से बेहतर बल्लेबाज कोई नहीं हैं.ये दोनों टेस्ट क्रिकेट में काफी तेजी से रन बना रहा हैं.अब देखना हैं की कौन पहले अपना 7000 रन पूरा करता हैं.
जो रूट
इंग्लैंड के बेहतरीन कप्तान जो रूट टेस्ट कैरियर में 73 टेस्ट मैच के 133 इनिंग में 6154 रन बनाया हैं.जिमसे में इन्होने 13 शतक और 41 अर्धशतक लगाया हैं.इसका टेस्ट मैच में सर्वोच्च स्कोर 254 रन हैं
विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों ज़बरदस्त फॉर्म में हैं.इन्होने मौजूदा सीरिज में भी करीब 550 रन बना चुके हैं.इन्होने अपने टेस्ट कैरियर के 70 टेस्ट मैच के 120 पारी में 54.5 के औसत से 6098 रन बनाया हैं.ओइसका टेस्ट मैच में सर्वाधिक स्कोर 243 रन हैं.ये अर्धशतक कम और शतक जयादा लगते हैं.