नमस्कार दोस्तों, आज मैं आप लोगो को एक ऐसे प्रोजेक्ट के बारे में बताने जा रही हूँ जो इंटरनेट की दुनिया की एक बहुत बड़ी समस्या का समाधान करने जा रहा है। अब आप सोच रहे होंगे की कौन सी समस्या का ? इंटरनेट की दुनिया में आप जानते होगे की ईमेल का सबसे बड़ा प्रदाता Gmail है और हो सकता है की आपका पहले से ही Gmail में एकाउंट हो। तो क्या ये सर्विस Gmail आपको फ्री में देता है। आप फ्री में Gmail से कोई भी मेल दूसरों को कर सकते हैं और फ्री में दूसरों का मेल प्राप्त कर सकते है, क्या ये वाक़ई में फ्री है? जी नहीं, ये बिल्कुल भी फ्री नहीं है पर ऐसा आपको लगता है। आप रोज मेल चेक करते है और Gmail का एक दूसरा प्रोडक्ट जोकि गूगल है उस पे सर्च करते हैं जिससे गूगल को ये पता चलता है की आपका इंटरेस्ट किस चीज़ में है और आपकी इन एक्टिविटी को वो पढ़ता है और एडवरटाइजर को बेच देता है। जिससे गूगल अच्छी कमाई करता है। क्या ऐसा सम्भव है की हमारी एक्टिविटी हमारा जिस चीज़ में इंटरेस्ट है उसको इन वेबसाइट से छुपाया जा सके?जिससे हमारा डाटा किसी को भी बेचा न जा सके। जी हां ये बिल्कुल सम्भव है मैं आपका परिचय Online.io से करवाती हूँ जिसका मुख्य उद्देश्य ही लोगो की प्राइवेसी को गुप्त रखना है।
Online.io क्या है?
Online.io का मुख्य उद्देश्य लोगो के डाटा की गोपनीयता है। यदि आप Online.io का इस्तेमाल करते है तो कोई भी वेबसाइट आपको ट्रैक नहीं कर सकती और न तो किसी प्रकार का मैलवेयर आपके कम्प्यूटर में इंस्टाल करने की अनुमति देता है और साथ ही आप बिना एडवरटाइजमेन्ट के फ्री वेबसाइट में विजिट कर सकते है।
क्या आपको Online.io इस्तेमाल करना चाहिए?
आप सभी चाहते होंगे की आप वेब ब्राउज़िंग तेज़ करे पर भिन -भिन वेबसाइट में कई प्रकार की स्क्रिप्ट जैसे ट्रैकिंग स्क्रिप्ट ख़राब स्क्रिप्ट होती है जिससे वेबपेज धीमा लोड होता है। Online.io के इस्तेमाल से आप एक बेहतर वेब सर्फिंग का मज़ा ले सकते है |
इसकी कुछ विशेषताए निम्न है |
- आपकी एक्टिविटी को कोई ट्रैक नहीं कर सकता |
- आप किसी वेबसाइट की सर्फिंग तेज़ी से कर सकते है |
- एडवरटाइजर कंपनी को आपका डाटा नहीं बेचा जा सकता|
- अपने सिस्टम तो हानिकारक वायरस के इनस्टॉल होने से बचा सकते है |
OIO टोकन और ICE टोकन क्या है ?
OIO टोकन आवश्यक है वेबसाइट के मालिक के लिए अगर उन्हें online.io का सॉलूशन अपनी वेबसाइट में लगाना है| जिनके द्वारा उनके विज़िटर्स बिना किसी डाटा खोये इश्तेहार फ्री वेबसाइट को अधिक तेज़ी से पढ़ सकते है | जितना ज़्यादा देर विजिटर वेबसाइट पे रहेगा वेबसाइट मालिक को इसी हिसाब से ICE टोकन मिलेंगे| ICE टोकन को OIO टोकन को रखने वाला भी माइन कर सकता है |
Online.io का टोकन जनरेशन इवेंट (TGE)
Pre-Sale की तारीख : 15 जून 2018
Public Sale की तारीख : 10 जुलाई 2018
TGE की अंतिम तारीख :31 जुलाई 2018
यदि आप मुझसे पूछे तो online.io एक अच्छा प्रोजेक्ट है और यह एक बड़ी समस्या का समाधान करने जा रहा है | यदि आपको इनके टोकन को खरीदना है वह भी बहुत सस्ते दाम पे तो आप इस प्रोजेक्ट से निम्न तरीको से जुड़ सकते है |
online.io के साथ जुड़े |
वेबसाइट : https://online.io/
वाइट पेपर : https://online.io/download/OIO-Whitepaper.pdf
ANN फोरम : https://bitcointalk.org/index.php?topic=3452258
ट्विटर : https://twitter.com/OnlineIO_
फेसबुक : https://www.facebook.com/Online.io/
टेलीग्राम : https://t.me/OnlineIO
यदि आपका bitcointalk में अकाउंट है तो आप मुझे फॉलो कर सकते है |
मेरी bitcointalk प्रोफाइल लिंक है: https://bitcointalk.org/index.php?action=profile;u=1843067
Congratulations @samayasrathore! You received a personal award!
You can view your badges on your Steem Board and compare to others on the Steem Ranking
Vote for @Steemitboard as a witness to get one more award and increased upvotes!