घुसपैठ नाकाम तो स्नाइपर तैयार कर रहे आतंकी
घुसपैठ नाकाम होने और एक-एक कर आतंकियों के सफाये के बाद आतंकियों के आका नई साजिश रच रहे हैं। पाक के कब्जे वाले कश्मीर के कोटली गांव में आतंकियों के एक बड़े ग्रुप को स्नापर के तौर पर तैयार किया जा रहा है। इनमें से कुछ को पाकिस्तान आर्मी के साथ तैनात किया गया है।
मुस्लिमों को समझना होगा, कहां हित: चंद्रशेखर
भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर ने कहा है कि अब वह मुस्लिम-दलित जुगलबंदी में अन्य पिछड़े वर्गों को भी जोड़ना चाहते हैं, जिससे कि देश का बहुत बड़ा तबका धर्म के नाम पर गुमराह ना हो। उन्होंने कहा कि दोनों तबकों के बीच सामाजिक प्रेम बढ़ जाएगा तो कोई उन्हें राजनीतिक टुकड़ों में नहीं बांट पाएगा।
अब इस बांध पर तमिलनाडु में सियासत तेज
केंद्रीय जल आयोग ने मेकेदातु में कावेरी नदी पर बांध बनाने के लिए प्रॉजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने की अनुमति कर्नाटक सरकार को दे दी है। इसके विरोध में डीएमके नेता एमके स्टालिन ने 4 दिसंबर को त्रिची में परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला किया है। प्रोटेस्ट में डीएमके के मित्र दल भी शामिल होंगे।
Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/india/articlelist/1564454.cms