ग्रीनलैंड में तेजी से पिघल रही है बर्फ
लंदन, 10 दिसंबर (भाषा) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के उपग्रह से लिए गए 25 साल के आंकड़ों के इस्तेमाल से किए गए एक अध्ययन में यह कहा गया है कि ग्रीनलैंड में बर्फ पिघलने की रफ्तार तेज हो गई है। यह अध्ययन पत्रिका अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंस लेटर्स में प्रकाशित हुआ है। इस अध्ययन में साल 1992 और 2016 के बीच यूरोपीय रिमोट सेंसिंग उपग्रह एन्विसैट और क्रायोसैट अभियान से एकत्रित किए गए रडार एल्टीमेट्री डेटा का इस्तेमाल किया गया है। ईसीए के जलवायु परिवर्तन पहल के जरिए काम कर रहे वैज्ञानिकों के एक दल ने कहा कि नब्बे के दशक
इधर मुंह करो
पत्नी ने कहा कि मेरी तरफ मुंह करके सो जाओ प्लीज, मुझे डर लग रहा है। इस पर पति ने कहा कि...
पत्नी और पति
पत्नी ने कहा कि मैं मायके तभी जाऊंगी जब आप मुझे छोड़ने आओगे। पति ने कहा कि...
Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/jokes.cms