दिल्ली में रहने वाले लुटेरों से रहे सावधान

in #delhi7 years ago (edited)

दिल्ली वालों अब हो जाओ सावधान दिल्ली शहर से एक ऐसी घटना आपके सामने आज रखूंगा जिसके बारे में आप को जानना बहुत जरूरी है अगर आप दिल्ली में रहते हैं या दिल्ली के अलावा रहते हैं फिर भी आप के लिए यह जानना बहुत ही जरूरी है कि जिस तरह चोरी डकैती लूटमार की वारदातें बढ़ती जा रही है तो चोर और लुटेरों और डकैतों ने भी अपना काम करने का तरीका बिल्कुल ही अलग कर ।

लिया है जी हां जिस तरह आज टेक्नोलॉजी से लोग फायदा उठा रहे हैं और अपनी जिंदगी आसान से आसान बनाते जा रहे हैं और उसी के साथ चोरी डकैती और लूट मारी के नए-नए Idea इन लुटेरों के पास आ चुके हैं और वह इसका इस्तेमाल करके अपना मकसद पूरा कर लेते हैं और अपनी जेब भर के वहां से गायब हो जाते दिल्ली में एक लिफाफा गैंग नामी तीन बदमाश रंगे हाथों पकड़े गए हैं जी हां दोस्तों यह लोगों ।

Image Source
को लूट लेते हैं मगर इनका जो काम करने का तरीका है वह एक फिल्मी अंदाज जैसा लगता है मगर यह फिल्म नहीं हकीकत है जी हां दोस्तों पुलिस के हाथों यह लुटेरे आखिर हाथ आ ही गए संजीव रितेश और पंकज यह तीनों कितने दिनों से पुलिस की नजरों में थे पुलिस भी नहीं समझ पा रही थी कि आखिर इतनी वारदातें और अनोखी फिल्मी वारदाते आखिर कौन कर रहा है मगर आखिरकार दिल्ली पुलिस को कामयाबी हाथ लगी गई और इन तीनो लुटेरों को रंगे हाथों पकड़ लिया है और फिर जब उनका रिमांड लिया गया और ।

इनका तरीका ए वारदात पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह ऑटो रिक्शा की मदद से लोगों को लूट लेते थे और उसमें एक ड्राइवर होता था और एक पैसेंजर होता था और जो मास्टरमाइंड था संजीव यह कभी पुलिस ऑफिसर या क्राइम ब्रांच ऑफिसर यह सीबीआई ऑफिसर बनके लोगों की तलाशी लेने के बहाने उनको लूट लिया करते थे और यह ज्यादातर बस स्टैंड पर सफर करने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे ऑटो में ।

Image Source
बिठाकर ले जाते थे उसमें उन्हीं का दोस्त पहले से पैसेंजर बन कर मौजूद होता था फिर जब ऑटो आगे जाती है तो उन्हीं का तीसरा साथी ऑटो को रोक देता है और चेकिंग के नाम पर सरकारी अधिकारी या पुलिस ऑफिसर या सीबीआई डिपार्टमेंट का कोई अफसर बता कर ।

चेकिंग करना शुरू कर देता है और झूठ-मूठ की एक्टिंग करके ऑटो रिक्शा चालक और पैसेंजर राधा रहता है फिर इनकी चेकिंग करने के लिए एक लिफाफा देता है और उसने कहता है कि आप के जो भी कीमती सामान है इस लिफाफे में रख लीजिए हम आपकी चेकिंग करेंगे और इस ऑटो रिक्शा की भी चेकिंग करनी है और बस यही से शुरू होता है इनका माइंड गेम लिफाफे में कीमती सामान रखवा कर ।

Image Source
लिफाफा बदल देते थे और उसमें चीजें भी बदल देते थे और बड़ी चालाकी से उसे वापस करके वहां से फरार हो जाते थे और जो रिक्शा में पैसेंजर बैठा होता है उसको बाद में पता चलता है कि मेरे साथ लूटमार कर ली है जी हां दोस्तों इनका यह तरीका ज़रूर फिल्मी है मगर यह ।

कोई फिल्म नहीं बल्कि हकीकत है पुलिस ने जब इन को धर दबोचा तब उनके पास कुछ ATM कार्ड और कीमती चीज है जो उन्होंने ठगी करके हासिल की थी यह सारी चीजें बरामद हो गई है और रंगे हाथों पुलिस में पकड़ लिया नया है और इनसे ऐसी पांच वारदातों के बारे में इनसे इकरार करवा लिया है जिसमें यह लोग शामिल थे 5 डकैती उन्होंने की है वह उन्होंने स्वीकार कर लिया है पुलिस को तो ज्यादा ही इनके ऊपर शक है और भी ज्यादा वारदातें हो सकता है इन्हीं लोगों ने की हो मगर फिलहाल इन्होंने 5 डकैती खुद इन्होंने जुर्म स्वीकार किया ।

है दोस्तों हमें इससे यह सीखना मिलता है कि हमें हमेशा याद रखना चाहिए और अगर कोई व्यक्ति आपको रिक्शा में बैठकर यह कहता है कि मैं पुलिस ऑफिसर हूं या सीबीआई से हूं या कोई भी और डिपार्टमेंट से हूं तो आपको समझ जाना चाहिए कि यह कोई बहरूपिया ही लगता है क्योंकि इतने बड़े अफसर ऑटो रिक्शा में ऑटो रिक्शा का सहारा लेकर या ऑटो रिक्शा के साथ इस तरह बर्ताव नहीं करते हमें इतना तो समझ जाना चाहिए कि किसी भी पोस्ट पर वह पुलिस अधिकारी है सीबीआई ऑफिसर है वह कभी मामूली ऑटो रिक्शा वालों को नहीं पकड़ते मगर इसका मतलब यह भी कि हम आंख बंद करके बैठे रहे बल्कि हमें भी अपने हिसाब से सोचना चाहिए और किसी के साथ ऐसी ।

Image Source
वारदात अंजाम हो यह हम उम्मीद करेंगे और सबके लिए हम यही चाहते हैं किसी के साथ ऐसी धोखेबाजी या लूट या छोरी की वारदात किसी के साथ ना हो इसके लिए जो हमसे हो सका हम करेंगे और हमेशा जागृत रहने की कोशिश करेंगे और इन बदमाशों को अगर पहचानने में कामयाब हो गए तो इनको पुलिस के हवाले या पुलिस को सही वक्त पर खबर करके इनको अपने ठिकाने पर पहुंच मैं पुलिस की ।

मदद करेंगे मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह मेरी पहल बहुत ही पसंद आई होगी मैं चाहता हूं ऐसी घटना को बता कर हम चाहते हैं आप जागृत हो और समाज को भी किसके बारे में जानकारी देते रहो ताकि हमें कभी भी ऐसी कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े और खास करके आप अपनी फैमिली वालों के लिए जितना हो सके उनके लिए उनकी सुरक्षा के लिए जितना कर सकते हैं कीजिए बस यही आप तक संदेश पहुंचाना था उम्मीद है आपको मेरी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी।

Sort:  

Great idea and good informative post. What is a mind game they use.
Keep sharing good things.

ठीक कहा है आपने हमें भी ऐसे लुटेरों से बड़ी होशियारी से संभल के रहना चाहिए इनके लिए जगह-जगह चौकीदारी होनी चाहिए लूटने से पहले ही इन्हे जेल में जाने की बारी होनी चाहिए जहां कहीं भी हम पाए ऐसी लुटेरों को पुलिस को तुरंत इन्फॉर्म कर देना चाहिए क्योंकि हमारे देश की जनता को परेशान करने वालों के लिए सजा भी भारी होनी चाहिए "शुक्रिया"

You got a 4.38% upvote from @upme thanks to @imosco! Send at least 3 SBD or 3 STEEM to get upvote for next round. Delegate STEEM POWER and start earning 100% daily payouts ( no commission ).

You got a 4.73% upvote from @postpromoter courtesy of @imosco!

Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker websitevote for @yabapmatt for witness! for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please

यह जानना बहुत जरूरी हो गया है कि देश मे लोग किस तरह से ठगे और मारे जा रहे हैं। इससे आप जागरूक रहेंगे और कोई आजके साथ ऐसा नहीं कर सकेगा।

 7 years ago (edited) Reveal Comment