हमारे देश में रोज कुछ ना कुछ ऐसी चमत्कारी खबरे आती रहती हैं जिसे पढक़र और सूनकर आप सोचते होंगे कि यार ऐसा भी हो सकता हैं
जी हां इस भीषण गर्मी से हर कोई परेशान हैं, घर के बाहर निकलते ही इंसान दस बार सोचता हैं और अगर कहीं पानी ना मिले तो इधर-उधर भटकता रहता हैं कुछ तरल पदार्थ पीने के बाद ही उसे सुकुन मिलता हैं, लेकिन आपको कहा जाएं कि एक ऐसा पेड़ हैं जहां उसमें से पानी टपक रहा है।
सुनकर आपको हैरानी होगी लेकिन ये सच हैं दरअसल मुजफ्फरपुर के गायघाट के एक गांव साठा में यह घटना सामने आई हैं यहां एक पेड के पत्तियों और टहनियों से पानी टपक रहा हैं, स्थानीय लोग इसे दैवीय चमत्कार मान रहे हैं और पूजा भी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार साठा गांव में राजा सल्हेस स्थान के निकट स्थित एक पेड़ से करीब पांच दिनों से पानी टपक रहा हैं, पेड़ को कुछ लोग चमेली का तो कुछ जंगली बता रहे हैं, गांव के लोग इसे दैवीय चमत्कार मानकर पूजा-पाठ शुरू कर चुके हैं। इस पेड के पास भजन और कीर्तन भी शुरू कर दिया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार पेड़ के नीचे मंदिर निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की जाने वाली हैं, वहीं मंदिर बनाने के लिए वहां चंदे की सहायता वहां मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।