भारत को जाकिर नाईक को सौंपने से मलेशिया का इनकार

in #dr6 years ago

ZAKIR-NAIK_LEAD_81460363127_freesize_57921_730x419-m.jpg

विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक के भारत वापस आने की खबरों के बीच मलेशिया के प्रधानमंत्री ने बड़ा बयान दिया है. मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश अभी जाकिर नाईक को प्रत्यर्पित नहीं करेगा. मोहम्मद ने कहा कि जब तक वह हमारे देश में कोई दिक्कत खड़ी नहीं कर रहे हैं तब तक वह उसे प्रत्यर्पित नहीं करेंगे. क्योंकि जाकिर को मलेशिया की नागरिकता प्राप्त है.

Sort:  

Yah humsa sa hota ata hai ke koi na koi inlogo bacha late hai good news boss