बॉलिवुड की टोप सबसे स्टाइलिश हिरोइन की लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर हैं आलिया भट्ट। ट्रेडिशनल पोशाक पहनकर सबका दिल जीतने वाली ये एक्ट्रेस ने बेहद कम समय में सफलता हासिल की है। ज्यादातर टी शर्ट एवं जींस में देखी जाने वाली ये एक्ट्रेस एक बार फिर से ट्रेडिशनल पोशाक में देखी गई।
- दरअसल आलिया भट्ट को ट्रेडिशनल पोशाक पहनना बेहद पसंद है। साड़ी में एकदम स्टाइलिश नजर आती है। इन्हे गाउन पहनने का जबर्दस्त शौक है।
- सिंपल फोर्मल डिजाइन वाले गाउन आलिया भट्ट का सबसे पसंदीदा पोशाक है। डार्क कलर वाले आउटफिट आलिया की पहली पसंद बने हुए हैं।
- गॉर्जियस लुक पाने के लिए आलिया भट्ट अक्सर गाउन पहनती हैं। फ्लोरल प्रीट डिजाइन वाले कपड़े आलिया को पसंद आते हैं।
- आकर्षक बॉडी फिटनेस की वजह से आलिया भट्ट के शरीर पर हर तरह के आउटफिट बेहतरीन लुक प्रदान करते है।
Please give me a follow and I will give you a follow in return and possible future votes!
Thank you in advance!✅ @adityaaa, I gave you an upvote on your post!