टीवी जगत के ऐसे कई पॉपुलर शो है जो टीवी से तो ऑफ एयर हो चुके है लेकिन आज भी उनका नाम दर्शको के दिल में बसा हुआ है उसमे से एक नाम है साथ फेरे सलोनी का सफर।हर किसी को इस शो का नाम याद ही होगा क्यू की ये टीवी का बहुत लोकप्रिय शो था जो हर घर में देखा जाता था।
साथ फेरे ज़ी टीवी पर 2005 में शुरू हुआ था और 2009 में खत्म हुआ थासलोनी इस शो में लीड किरदार में थी जिनका असल ज़िन्दगी नाम राजश्री ठाकुर है।टीवी के 2 ही सीरियल में इन्होने काम किया है।एक है साथ फेरे और दूसरा भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप।
राजश्री टीवी की बहुत अच्छी अभिनेत्री थी जो अब टीवी दुनिया को छोड़ चुकी है।2007 में सँजोत विद्या से इन्होने शादी रचाई है जो के एक बहुत बड़े बिज़नेसमेन है।
अभी फ़िलहाल राजश्री अपने शादी शुदा जीवन को गुज़ार रही है टीवी पर इनकी वापसी अब नामुमकिन लगती है।
एक शो में काम करने के बाद ही ये हर घर में लोकप्रिय हो चुकी थी आज भी ऐसे कई लोग है जो इनको दोबारा एक्टिंग करते हुए देखना चाहते है।