बॉलीवुड के हीरो अपनी फिटनेस पर ज्यादा दज्ञान देते है। हीरो अपने सिक्स पैक दिखाकर दर्शको का मन मोह लेते है। सलमान खान अपनी फिल्मों में पहले से ये कारनामा करते आ रहे है।जॉन अब्राहम भी अपनी फिल्मों में ऐसा करते है। अब बॉलीवुड में एक ऐसा हीरो आ गया है जिसकी बॉडी सलमान खान और जॉन अब्राहम से भी खतरनाक मस्क्युलर है। ये कोई और हीरो नही पर जैकी श्रॉफ का बेटा टाइगर श्रॉफ है।
टाइगर श्रॉफ ने फिल्म हीरोपंती से शुरुआत की थी। आज टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के टॉप हीरो में शामिल होने जा रहा है। फिल्मो में टाइगर खतरनाक स्टंट खुद करते है। हाल ही में टाइगर ने सोशल मीडिया में फिल्म बागी 2 के स्टंट के फोटो अपलोड किए थे जिसमें वह कैसे स्टंट करते है वह दिखाया गया है। टाइगर में फिल्म के लिए जो बॉडी बनाई थी उसकी फोटो भी सोशल मीडिया में अपलोड की थी। फोटो अपलोड होते ही वायरल हो गए थे।
टाइगर की ऐसी बॉडी देखकर लोगो ने कॉमेंट्स किए की ऐसी बॉडी पुरे बॉलीवुड में किसी की नही है। सलमान और जॉन अब्राहम की बॉडी से भी खतरनाक मस्क्युलर बॉडी टाइगर श्रॉफ ने बनाई है। लोगो ने ऐसा भी कहा थी की आगे भी फिल्मो में टाइगर खतरनाक स्टंट फिल्माते रहे। उन्हें टाइगर के रियल स्टंट अच्छे लगते है।