टीवी सीरियलों की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इसी कारण आए दिन टीवी पर कोई ना कोई नया सीरियल टेलीकास्ट होता है। आपको बता दें कुछ सीरियलों की कहानी लोगों को बहुत पसंद आती है, जिस कारण सीरियल हिट हो जाते हैं तो वहीं कुछ सीरियल ऐसे भी हैं, जिनकी कहानी लोगों को पसंद नहीं आती और ये विवादों में घिरे रहते हैं। कई बार विवादों के चलते सीरियलों को बंद भी करना पड़ जाता है।
कलर्स के इस सीरियल को बंद करने की उठ रही है मांग, वजह जानकर होगी हैरानी
आज हम आपको एक ऐसे ही टीवी सीरियल के बारे में बताने वाले हैं, जो काफी समय से विवादों में घिरा हुआ है। अब दर्शक इस सीरियल को बंद करने की मांग भी करने लगे हैं। आइए जानते हैं उस सीरियल के बारे में l
कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल "सिलसिला बदलते रिश्तों का" 4 जून, 2018 से टेलीकास्ट हुआ था। आपको बता दें इस सीरियल में दृष्टि धामी, शक्ति अरोरा, अभिनव शुक्ला और अदिति शर्मा मुख्य किरदार निभा रहे हैं। सीरियल जबसे टेलीकास्ट हुआ है, तभी से विवादों में घिरा हुआ है।
आपको बता दें सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें दर्शक सीरियल "सिलसिला बदलते रिश्तों का" को बंद करने की मांग कर रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि शो के मेकर्स इस सीरियल के जरिए इंसानियत को बदनाम कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि शो की कहानी लोगों के ऊपर बुरा प्रभाव डाल सकती है।
इस सीरियल में शक्ति अरोरा और अदिति शर्मा शादीशुदा है। अदिति शर्मा की दोस्त दृष्टि धामी का पति उनके साथ दुर्व्यवहार करता है, जिसके कारण दृष्टि धामी भी अदिति शर्मा के साथ रहने लगती है। शक्ति अरोरा सीरियल में अपनी ही पत्नी की दोस्त नंदिनी यानी की दृष्टि धामी के साथ अफेयर करते हैं और इतना ही नहीं दृष्टि धामी भी अपनी दोस्त अदिति से यह सच्चाई छुपा कर उसे धोखा दे रही हैं।
दर्शकों का कहना है कि इस तरह की कहानी से समाज के ऊपर बुरा प्रभाव पड़ेगा। इसीलिए यह सीरियल बंद होना चाहिए। इस सीरियल पर दिन पर दिन विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में शो के मेकर्स को कोई ठोस कदम उठाना पड़ सकता है।
Did you know 90% if people on steemit browse from the bathroom?
NO