हमारे भारत देश में हर साल 5 सितंबर को स्कूल और कॉलेजों में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। आपको तो ये पता ही होगा की टीचर्स डे की शुरुआत 1962 में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में की गई थी। शिक्षक का जहां स्कूल-कॉलेजों में महत्व रहता ही है, वहीं दूसरी और बॉलीवुड की फिल्मों में भी टीचर्स के कुछ अलग अंदाज देखने को मिले हैं।
बॉलीवुड फिल्मो में बताई गयी कुछ महिला टीचर्स तो ऐसी भी है जो दर्शकों के जेहन में हमेशा के लिए ताजा रहती हैं। शिक्षक दिवस के मौके पर आज हम यहां आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही टीचरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके पढ़ाने के अंदाज के साथ-साथ उनका स्टाइल भी बहुत ही अनोखा था।
रानी मुखर्जी :
फिल्म 'हिचकी' में रानी मुखर्जी टीचर बनीं थी और स्टुडेंट्स को सबक सिखाया। इससे पहले 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'कभी अलविदा न कहना' में भी रानी मुखर्जी ने एक प्राइमरी टीचर का किरदार निभाया था।
सुष्मिता सेन:
पूर्व मिस यूनिवर्स रहीं अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'मैं हूं ना' में केमिस्ट्री टीचर का किरदार निभाया था। बतौर एक टीचर सुष्मिता इतनी ग्लैमरस दिख रही थीं कि उनकी खूबसूरती पर शाहरुख समेत फिल्म देखने वाले सभी दर्शक भी घायल हो गए।
आज भी उनका वह अंदाज दर्शको के दिल में कायम है। ये फिल्म सुष्मिता के करियर की बेस्ट फिल्म साबित हुई। सुष्मिता द्वारा फिल्म में पहनी गयी साड़ी तो मानो उस वक़्त फैशन स्टेटमेंट बन गई थी।
चित्रांगदा सिंह:
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म 'देसी बॉयज' में अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह की एंट्री भूल पाना दर्शको के लिए बेहद ही मुश्किल है। अभिनेत्री चित्रांगदा ने इस फिल्म में इकोनोमिक्स प्रोफेसर का किरदार निभाया था। फिल्म में उनका किरदार इतना ग्लैमरस था कि क्लासरूम में बैठे-बैठे स्टूडेंट्स पढ़ाई पर कम और चित्रांगदा पर ज्यादा ध्यान देते थे।
दोस्तों, यदि आपको भी बॉलीवुड फिल्मो की कोई अनोखी टीचर याद हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। साथ ही इस पोस्ट को लाइक करे और ऐसी ही जानकारी के लिए हमें फॉलो करे। खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद।