हैलो दोस्तों
आज मै आपको बताने वाला हूँ कि रोज़ मर्रा की जिंदगी में आप जो चीज़ें इस्तेमाल करते हो और उसके बारे में आपने कभी सोचा ही नहीं..।
की ये चीज़ इसमें क्यों है.।
जैसे कि आपके ईयरफ़ोन आडियो जैक..
क्या आपने कभी सोचा है कि आपके औडियो जैक में जो तीन रिंग्स होती है ना वो क्यों होती है उसका काम क्या है।
नहीं ना..।
तो आइए जानते हैं..
दोस्तों दरअसल इसमे दो रिंग आपके दोनों कान के लिए होती है..एक हिस्सा आपके दाएँ कान के लिए और दूसरा हिस्सा आपके बाएँ कान के लिए, अगर दोनों में से कोई रिंग काम ना करे तो आपको एक ही कान में सुनाई देगा, और ऐसा आपके साथ कई बार हुआ भी होगा।
और जहाँ तक तीन रिंग वाले औडियो जैक की बात है वो तभी होता है जब उसमे कोई माइक्रोफ़ोन हो..।
तो दोस्तों आज के लिए इतना ही.. अगली बार आपको बताऊंगा ऐसी ही और दिलचस्प बातें..। अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो प्लीज़ लाइक करें.. कमेंट करें.. और आगे भी ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमे फॉलो करे..।
Ok,i wait for next inf,you.have good inf