2018 fifa world........

in #fifaworld6 years ago (edited)

फ़ीफ़ा विश्व कप 2018 में मंगलवार को हुए मुकाबलों से क्वाटर फाइनल की 8 टीमों का फैसला भी हो गया है। मंगलवार को हुए दो मुकाबलो में स्वीडन ने स्विजरलैंड पर रिकॉर्ड जीत हासिल कर अंतिम 8 में जगह बनाई वही दूसरी ओर शानदार फॉर्म में चल रही इंग्लैंड ने कोलंबिया को पेनल्टी शूट में 4-3 से हरा कर अंतिम 8 में प्रवेश किया।इंग्लैंड 12 साल बाद सेमीफाइनल में जगह बना पाया है।

Third party image reference
फ़ीफ़ा में अभी तक का सफर बहुत ही रोमांचक और अप्रत्याशित रहा है बड़ी बड़ी टीमें बाहर हो गयी है कुछ ही अच्छी टीमें आगे बढ़ पायी है। पिछली बार राह चुकी चैंपियन जर्मनी नॉक आउट में प्रवेश भी नही कर पाई, रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल नॉक आउट में उरुग्वे से हार गई।

Third party image reference
मेसी की टीम अर्जेंटीना भी कड़े मुकाबले में फ्रांस से 4-3 से हार कर बाहर हो गयी। फ़ीफ़ा में सारे मुकाबले जीत कर नॉक आउट में प्रवेश करने वाली टीम मेक्सिको ब्राज़ील से हार गई, वही पेनल्टी शूट में स्पेन को रूस से हार का सामना करना पड़ा। जापान भी मैच में मजबूत पकड़ बनाने की बावजूद भी बेल्जियम से हार गई । हालांकि इस विश्व को में कांटे की टक्कर देने वाले मैच हुए है क्रोएशिया एंव डेनमार्क का मैच इसका उदाहरण है दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबरी कर मैच समाप्त किया फिर पेनल्टी शूट में डेनमार्क को कर झेलनी पड़ी।

Third party image reference
इस फ़ीफ़ा में जो भी अनुमान लगाए की बड़ी मजबूत टीमों के बीच सेमीफाइनल खेल जाएगा इस इस बार नही देखने को मिला है मैदान पर ज्यादातर टीमें उलटफेर का शिकार हुई है। इस बार सेमीफाइनल में पांच टीमें यूरोप की है। अब आगे का सफर कठिन और मजेदार होगा। आज तक का सबसे हैरान कर देने वाला विश्व कप यही है जहाँ सबके पसंदीदा खिलाड़ी बाहर हो गए है जीत की दावेदारी रखने वाली टीमें निकल गयी है।

Third party image reference
अंतिम 8 टीमें : उरूग्वे, फ्रांस,ब्राज़ील, बेल्जियम,क्रोएशिया, स्वीडन, इंग्लैंड,रूस।

सेमीफाइनल में 1. इंग्लैंड 2. ब्राज़ील 3. उरूग्वे और 4. बेल्जियम या क्रोएसिया प्रवेश कर सकती है।

दोस्तो,आपको क्या लगता है सेमीफाइनल में यह चार टीम खेल पाएगी या नही कमेंट करके जरूर बताएं। आपकी पसंदीदा टीम कौनसी है हमे जरूर बातये।

यह लेख पत्रकारिता सामग्री नहीं है। इसे वीमीडिया लेखक द्वारा कॉपीराइट किया गया है और किसी भी तरह से यह UC News के विचारों को नहीं दर्शाता है।

विश्व कप 201868be14957c602692ccad9727ae950069.jpg80ca1aaf0f8033f99524c4ceabbd78ae.jpg

Sort:  

@amit786, I gave you an upvote on your post! Please give me a follow and I will give you a follow in return and possible future votes!

Thank you in advance!

Congratulations @amit786! You received a personal award!

Happy Birthday! - You are on the Steem blockchain for 1 year!

You can view your badges on your Steem Board and compare to others on the Steem Ranking

Vote for @Steemitboard as a witness to get one more award and increased upvotes!