आप लोगो को बहुत दिनों से मछली नहीं खिलाया था मैंने तो आज मैं आप सभी लोगो के लिए मछली लेके आया हूँ। आप लोग देख सकते हो इतना मस्त मछली लेके आया हूँ की आप लोगो का दिल गार्डन गार्डन हो जाएगा। इलिश मछली तो खायी ही होगी आप ने लगभग सभी मछली मार्किट में ये मछली मिलता ही है इसलिए इसमें कुछ नया नहीं है मिलता ही है।
अच्छा भाई लोग मछलिया आप लोगो को पसंद है की नहीं क्यों की मुझे तो अच्छी लगती है लेकिन साला थोड़ा टाइम लगता है खाने में यही की दिक्कत है। क्यों की काँटा निकालना पड़ता है ना भाई लोग इसलिए बस इसमें दिक्कत लगता है। जिसके पास समय है उनको तो कोई दिक्कत नहीं जैसे की मुझे। मेरे को भी कोई तकलीफ नहीं है मैं तो भाई मस्त खाता हूँ। क्यों की मैं ज्यादातर फ्री ही रहता हूँ इसलिए आराम से खाता हूँ मुझे कोई तकलीफ नहीं है। आप लोग समझ रहे हो की नहीं समझ रहे हो।
समझ ही गए होंगे भाई आप लोग समझदार जो है कैसे नहीं समझेंगे। मछली खानी भी चाहिए इसमें कैलोरी भी अच्छी होती है और चिकन से ज्यादा फायदेमंद होता है। चिकन वगेरा तो भाई नुकसानदायक है क्यों की उसको बड़ा करते है दवा खिला खिला कर के लेकिन मछलिया तो अपने से बड़ी होती है इसलिए इनको खाने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन चिकन खाओगे तो दिक्कत हो सकता है।
मेरे प्यारे भाइयो और मेरी प्यारी प्यारी बहनो अब मैं चलता हूँ। आप लोग अपना ख्याल रखना अरे ये मत सोचना की मैं स्टीमिट ही छोड़ कर जा रहा हूँ नहीं भाई ऐसा नहीं है। मैं तो मिलूंगा ही आप लोगो से कल फिर से लेकिन तब तक के लिए मैं इज़ाज़त चाहूंगा भाई लोग। आप लोग अपना ध्यान रखना और मछली खाते रहना और हाँ मेरे को दुवा में याद रखना मैं भी आप को दुवा में याद रखूँगा।
well don't know what your post saying but , those fish curry looks so yummy .
You got a 95.60% upvote from @minnowvotes courtesy of @rehanji50!