Burger laaya hoon aaj aap ke liye

in #food5 years ago

मेरे प्यारे भाइयो और मेरी प्यारी प्यारी बहनो कैसे हो आप सभी लोग।  मेरे ख्याल से सब लोग अच्छे ही होंगे और अगर अच्छे नहीं हो तो फिर यही कहूंगा की अच्छे रहो भाई लोग।  क्यों की जब तक आप अच्छे नहीं रहोगे तब तक तो भाई कुछ हो नहीं सकता है और आप को ही परेशानी होगी।  अच्छा देखिये मैं आप सभी लोगो के लिए आज क्या लेके आया हूँ।  ये है बर्गर और उसके साथ मोजितो भी है दोनों ही मस्त है और ये जो बर्गर है न आप को पता है ये मेमना का बर्गर है मेमना समझते हो ना आप सभी लोग इसको इंग्लिश में लैम्ब बोलते है।  

मुझे लगता है आप लोग समझ ही गए होंगे और नहीं समझे तो फिर नेट में देख सकते है।  ये एक मशहरी बर्गर है मेरा कहने का मतलब है की ये वेज बर्गर नहीं है और खाने में बहुत ही जबरदस्त है।  इतना जबरदस्त है की मैं आप को बता भी नहीं सकता हूँ।  

दोनों ही चीज बहुत ही अच्छा लगा है मोतिजो भी और बर्गर भी और आप को पता है ये कितने में मिला है।  वो जो बर्गर है न ये ज्यादा नहीं बस 179 रुपया में मिला है और जो मोजितो है ना वो थोड़ा सस्ता है केवल 60 रुपया का है।  कभी पी कर के देखना बहुत मजा आता है मुझे भी बहुत मजा आया है और आप को भी ये बहुत मजा आएगा पीने में।  सच बोल रहा हूँ एक बार आप पियोगे तो फिर दुबारा भी पीने का दिल करेगा अगर आप को मुझ पर शक है तो फिर आप पी कर देख सकते है।  

भाई लोग अब स्टीमित में काम करने का दिल नहीं करता है बस इसलिए कर रहा हूँ क्यों की कुछ ट्राइब आ गए है वरना मैं छोड़ देता इसको हमेशा के लिए लेकिन क्या करू इसी के वजह से छोड़ नहीं पा रहा हूँ।  अब मुझे लगता नहीं है की स्टीम का रेट बढ़ेगा उल्टा साला इसका रेट और भी कम होते जा रहा है इसलिए मजा नहीं आता है अब काम करने में यार।  इतना कम रेट में कौन काम करे और तो और साला हार्ड फोर्क के बाद बहुत ही काम मिलेगा ऑथर रिवॉर्ड को उसके बाद तो भाई और भी मजा नहीं आएगा काम करने में।