Chicken khaa lo mere pyaare dosto

in #food6 years ago

मेरे प्यारे दोस्तों ट्रेवल करने जाओ तो ज्यादातर आप को नॉनवेज ही खाने को मिलता है और मुझे तो नॉनवेज चलता है।  मैं नॉनवेज को ना कभी नहीं बोल सकता चाहे मेरा पेट भरा भी हो तब भी मैं थोड़ा सा खा ही लेता हूँ।  नॉनवेज देख कर ही मेरे मुँह में पानी आ जाता है यार मैं खुद को कण्ट्रोल नहीं कर पाटा हूँ और बस खाने का मन करने लगता है।  पता नहीं वेजीटेरियन लोग बिना नॉनवेज खाये कैसे रहते है यार अगर मुझे सप्ताह में 2 दिन नॉनवेज न मिले तो मैं तो साला मर जाऊँगा।  मेरे प्यारे दोस्तों और मेरी प्यारी बहनो बुरा मत मान न लेकिन यार नॉनवेज मुझे बहुत पसंद है।  

मेरे प्यारी बहनो और मेरे प्यारे प्यारे भाइयो आप लोग नॉनवेज खाते हो की नहीं ? अगर आप मुस्लिम होंगे तो मुझे लगता है जरूर खाते होंगे क्यों की सारे मुस्लिम नॉनवेज खाते है आज तक मैंने ऐसा कोई मुस्लिम नहीं देखा जो वेजीटेरियन हो। 

आप नॉनवेज खाते हो या फिर नहीं खाते हो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन आप मुझे फॉलो जरूर कर लेना और भाइयो हो सके तो मेरे पोस्ट को रेस्टीम भी कर देना।  रेस्टीम करने का कोई पैसा नहीं लगता है मेरे प्यारे भाइयो वो फ्री में होता है।  लोग फ्री में वोट नहीं देते है लेकिन आप रेस्टीम तो कर ही सकते हो न।  

Sort:  

bohot hi achaa hai apka chicken muh mai pani aa gaya dekhke bhai ..

You got a 3.60% upvote from @postpromoter courtesy of @rehanji50!

Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!