मेरे प्यारे भाइयो और मेरी प्यारी प्यारी बहनो कैसे हो आप लोग। आशा करता हूँ आप सब लोग ही अच्छे होंगे। भाई लोग कभी बटर चिकन खाया है की नहीं आप ने ? मैंने तो बहुत चिकन खाये है लेकिन ऐसा चिकन पहली बार खाया है यार। वैसे जो भी बोलो चिकन लाजवाब था। कभी भी चिकन में मीठा नहीं मिलाया था मेरी बहन ने लेकिन आज पहली बार ये हल्का मीठा टाइप का चिकन बनाया है। वैसे ये मीठा लगता नहीं है लेकिन इस में काजू किसमिस बटर बहुत कुछ मीठा मिला हुआ है।
इस का रेसिपी नहीं जानता मैं, मेरी बहन ने ये बनाया है और खाने में बहुत ही मस्त है। पहली बार मेरी बहन ने बटर चिकन बनाया है और यार पूछो मत इतना मस्त लगाना खाने में की मैं आप को बता भी नहीं सकता हूँ भाई लोग।

काजू किसमिस के अलावा और भी बहुत कुछ इस में मिलाया गया है। देखने में भी स्वादिस्ट लग रहा है न भाई लोग। मुझे भी मस्त लगा था यार और बार तो मैं 2 बजे लंच करता हूँ लेकिन कल मैं 1 बजे ही लंच कर लिया क्यों की मुझ से रहा नहीं जा रहा था। इतना टेस्टी फ़ूड मैं ऐसे कैसे छोड़ सकता था यार। मेरे से तो कण्ट्रोल ही नहीं हो रहा था इसलिए मैंने मस्त थोड़ा पहले ही खाना खा लिया था कल।

AJ's FOOD ROUNDUP to view where your post is ranked.
AJ picked your post @rehanji50 for his #TOP5 FOOD POST. Visit
You can also join The-Kitchen Discord Server for more food experience.

You got a 3.65% upvote from @postpromoter courtesy of @rehanji50!
Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker websitevote for @yabapmatt for witness! for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please