मेरे प्यारे भाइयो और मेरी प्यारी प्यारी बहनो कैसे हो आप लोग। आशा करता हूँ आप सब लोग अच्छे ही होंगे। भाई लोग कल रात में घर में कोई नहीं था, मेरी बहन भी नानी के घर चली गयी है। अब कल वापिस आएगी, तब तक घर में अकेले ही रहना है और पापा भी घर पर नहीं है वो बिज़नेस के सिलसिले में शहर से बाहर गए हुए है। अभी तो मैं बस अकेले ही घर पर हूँ, और कल रात को तो जोमाटो से खाना आर्डर किया था। अभी सुबह हुई है जा रहा हूँ कही से कुछ नास्ता करूँगा भूख तो लगी नहीं है यार सोच रहा हूँ एक भी लंच करून।
देखते है अगर भूख लगी तो नास्ता भी कर लेंगे, रात को तो वैसे मजा ही आ गया जोमाटो से खाना आर्डर किया था और डिस्काउंट में भी मिला था इस वजह से मस्त आर्डर कर के और अकेले खाया हूँ।
कल का डिनर तो बहुत ही शानदार था यार लेकिन अकेले मजा नहीं आता है यार। पता नहीं लोग अकेले कैसे रह लेते है यार घर में कोई नहीं है न मम्मी न सिस्टर न पापा। बिलकुल बोरिंग लग रहा है क्या करून समझ न आ रहा है। बस बोर हो रहा है सब कोई घर में रहते है तो मजा आता है यार। जा रहा दोस्तों के साथ फिल्म भी लगी है वही देखने जा रहा हूँ। आज थिएटर में फिल्म देखूंगा मस्त और कोई काम है ही नहीं है इसलिए फिल्म देख कर टाइम पास करूँगा।
perfect dinner rehan jii...i love to eat non-veg itam with naan
You got a 4.10% upvote from @postpromoter courtesy of @rehanji50!
Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker websitevote for @yabapmatt for witness! for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please