Yummy homemade chicken biryani

in #food5 years ago

ये लो  मेरे प्यारे भाइयो और मेरी प्यारी प्यारी बहनो आप सभी लोगो के लिए आज मैं चिकन बिरयानी लेके आ ही गया हूँ।  कल ही कहा था आप लोगो से मैंने की कल आप को मैं चिकन बिरयानी खिलाऊंगा और देखो मैं आप के लिए चिकन बिरयानी लेके आ गया हूँ।  भाई लोग आज काफी दिनों के बाद आप के लिए चिकन बिरयानी लेके आया हूँ।  उम्मीद करता हूँ आप सभी लोगो को ये पसंद आएगा और भाई लोग आप लोगो ने आज क्या खाया है बताया करो कभी कभी।  

खाने पीने में कभी कंजूसी नहीं करना चाहिए हाँ मैं जानता हूँ अभी स्टीम का रेट कम है लेकिन क्या कर सकते है भाई लोग कम है तो कम है इसमें क्या परेशानी है।  इसका रेट तो वैसे भी कम ही रहता है और इसका रेट कभी बढ़ने वाला नहीं है।  अब भूल जाओ की स्टीम की रेट कभी बढ़ेगा मुझे तो कभी लगता नहीं की इसका रेट बढ़ेगा।  

बहुत मजा आया खाने में लेकिन साला भीड़ रहता है इसलिए अब कभी जाऊँगा नहीं कौन इतना खड़ा रहे बिरयानी खाने के लिए जब दूसरा ऑप्शन भी है।   और सस्ता भी है यार इसलिए ज्यादा बिकता है और खाने में भी मस्त लगता है।    क्यों की अब तो कुरेसन भी ज्यादा मिलने लगा है तो इसलिए भाई लोग कम से कम वोट ही दे दिया करो ठीक है न।  चलो फिर अच्छा है अब चलता हूँ।  मस्त चिकन बिरयानी बनी थी खाने में बहुत ही मजा आया इसलिए आप लोगो के लिए भी ले आया हूँ।  

देखिये  आप लोग निचे में और भी कुछ फोटो है कैसे बनाया है वो सब कुछ आप लोग निचे देख ही सकते है।  ये खुद घर में बनाया है और मैंने खुद बनाया है भाई लोग मैं खुद अच्छा बना लेता हूँ आप लोग जानते ही हो।  

चलो अब सोने का समय हो गया है खैर भाई लोग उम्मीद करता हूँ आप लोगो को बिरयानी जरूर पसंद आयी होगी।  आयी ना भाई लोग मैंने सही उम्मीद की है की नहीं ? चलिए अगर सच में अच्छी लगी है तो भाई लोग मुझे फॉलो कर लो ।  ब्लॉग कम ही लिखूंगा लेकिन भाई लोग वही देखना कुछ नया नया चीज लेके आता ही रहूँगा मैं आप सभी लोगो के लिए।  इसलिए आप लोग फॉलो कर लो और रेस्टीम भी कर दो ठीक है ना फिर मैं हाँ समझू ना चलिए ठीक है आप सब का धन्यवाद।  

Sort:  

You got a 95.03% upvote from @minnowvotes courtesy of @rehanji50!