बहुत चल रहा है ये गेम।

in #game6 years ago

नमस्कार दोस्तों, गेम तो लगभग सभी बच्चे खेलते है। बचपन में मैंने भी बहुत गेम खेली है और अब भी मैं गेम खेलता हूँ। पबजी आज कल बहुत ज्यादा चल रहा है इसलिए मैं भी ये गेम खेलता हूँ। मुझे भी ये गेम पसंद है और इंडिया में तो ये गेम के लोग दीवाने है। मुझे तो लगता है आप भी इस गेम को खेलते ही होंगे। क्या मैं सही हूँ दोस्तों। ये गेम है ही कमाल का इसलिए लगभग सभी लोग खेलते है।

Image via

आज कल सभी के मोबाइल में आप को पबजी गेम देखने को मिल जाएगा।  मुझे तो भैय्या ये गेम पसंद है लेकिन मैं दिन भर लगा नहीं रहता हूँ जब भी थोड़ा खाली समय मिलता है तो थोड़ी देर खेल लेता हूँ।  मेरे दोस्त है कुछ वो तो साले दिन भर इसी में लगे रहते है पता नहीं आखिर उनको मिलता क्या है।  मैं तो इतना नहीं खेलता भाई मैं बस फ्री टाइम में ही खेलता हूँ।  ज्यादा खेलना भी सेहत के लिए अच्छा नहीं है की नहीं।  

सब से पहला गेम आप लोगो ने कौन सा खेला था।  

आप लोग बताओ आप लोगो ने सब से पहला गेम कोनसा खेला था।  अगर मैं अपना बताऊ तो मोबाइल में सब से पहले गेम मैंने सांप वाला खेला था वही जो नोकिआ मोबाइल में आता है ना वही वाला गेम खेला था मैंने सब से पहले।  बहुत ही मजेदार लगता था बचपन में वो गेम अब तो साला नोकिया मोबाइल कही दीखता ही नहीं है गाँव देहात में भी सब के पास अब एंड्राइड फ़ोन हो गया है।  

अगर कंप्यूटर की बात की जाए तो सब से पहला गेम मैंने अपने कंप्यूटर में वाईस सिटी खेला था।  ये गेम तभी सब का बाप था।  ये गेमों का राजा हुआ करता था मुझे लगता है आप लोगो ने भी ये गेम जरूर खेला होगा।  नार्मल कंप्यूटर में भी ये वाला गेम चल जाता है इसलिए लगभग ये गेम सभी लोगो ने खेला ही है।  

gamerant.com Image via

मुझे ये गेम बहुत ज्यादा पसंद आया करता था पहले मैं दिन भर ये वाला गेम खेला करता था लेकिन अब समय नहीं मिलता है दोस्तों बचपन की बात ही अलग है अब तो बचपन का दौर ख़तम हो गया है।  अब तो साला काम करने से फुर्सत नहीं है इसलिए गेम खेल नहीं पाता हूँ।  मेरे कंप्यूटर में एक भी गेम नहीं है और जब मैंने कंप्यूटर लिया था तभी मैं सिर्फ गेम गेम ही करता रहता था।  कंप्यूटर से पढ़ाई तो एक बहाना था दरअसल मैं गेम खेलने के लिए ही कंप्यूटर लिया था।  

अब मेरे कंप्यूटर में एक भी गेम नहीं है और मोबाइल में पहले टाइम पास करने के लिए टेम्पल रन खेलता था। लेकिन अब थोड़ी देर पब जी खेल लेता हूँ ये गेम आज कल काफी चल रहा है और गेम अच्छा भी है।   

Sort:  

Nice to see Hindi on steem.

Steem India.
To support Indian steemians on community to grow.
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Here is our discord link

https://discord.gg/r4m3Zkb
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Posted using Partiko Android

Hi, @mdwakil!

You just got a 0.05% upvote from SteemPlus!
To get higher upvotes, earn more SteemPlus Points (SPP). On your Steemit wallet, check your SPP balance and click on "How to earn SPP?" to find out all the ways to earn.
If you're not using SteemPlus yet, please check our last posts in here to see the many ways in which SteemPlus can improve your Steem experience on Steemit and Busy.

You got a 46.51% upvote from @minnowvotes courtesy of @mdwakil!

मैं भी गेम बहुत खेलता हूँ
और जब कोई हिंदी मैं लिखता है तो बहुत अच्छा लगता है.