फैटी लिवर की आयुर्वेदिक इलाज

in #health5 years ago

image source

कई लोगो को लिवर की बीमारी होती है उनमेसे एक बीमारी को फैटी लिवर की बीमारी भी कहा जाता है. शराब पीने से फैटी लिवर की बीमारी हो सकती है. मोटापा,डायबिटीस और कुपोषण की दवाइयों से भी फैटी लिवर हो सकता है. शराब और धूम्रपान पान छोड़ने से फैटी लिवर की बीमारी को जल्दसे जल्द मिटाया जा सकता है. फैटी लिवर की बीमारी मै वजन कम होना, थकान, कमजोरी, उलझन में रहना जैसे लक्षण नजर आते है जो हमें नजर अंदाज नहीं करना चाहये।

image source

फैटी लिवर की बीमारी को दूर करने के लिये आयुर्वेदिक दवाई बहुत ही फायदे मंद मानी जाती है. गुडुची का सेवन करने से यह हमारे पाचन तंत्र को सुधारता है यह बहुत शक्तिवर्धक माना जाता है और यह स्वादमै खट्टा होता है.भूमि आमलकी का सेवन बहुत ही फायदे मंद है और कई बीमारयों के इलाज मै भी बहुत फायदे मंद है. कुटकी का अर्क,पाउडर या गोली बनाकर सेवन करने से भी फटी लिवर मै फायदा होता है और पीपली भी बहुत फायदे मंद मानी जाती है.