बच्चोको सेहतमंद और मोटा बनाने के उपाय

in #health6 years ago

image source

हर माँ बाप चाहते है की उनका बच्चा अच्छे खाये और स्वस्थ रहे पर हर माँ बाप की यही चिंता है की उनका बच्चा अच्छी तरहा नही खता और बच्चा खाये इश्के लिये माँ बाप कई कोसिस करते है. बच्चो को ऐसा खाना दे जिससे उन्हें खानेका भी मन हो और बच्चो को पोषक तत्व भी मिले। बच्चेका वजन अगर कम है तो उसका वजन बढ़ाने के लिये हमें उसे मलाईवाला दूध देना चाहये। बच्चोको अंडा देने से भी उन्हें प्रोटीन मिलता है. आलू वजन बढ़ने मै बहुत ही फायदे मंद है.

image source

सभी प्रकार के ड्रायफ्रूट्स बच्चो की सेहत बनाने मै बहुत ही फायदे मंद है साथी सकरकंद भी बच्चो का वजन बढ़ाने मै बहुत ही अच्छा है. छोटे बच्चोको दाल का पानी जरूर दे दाल के पानी मै बहुत सारा प्रोटीन होता है और बच्चो को केला भी जरूर दे केले मैं भी बहुत सारा प्रोटीन होता है. चीज या पनीर भी आपके बच्चो का वजन बढ़ाने मै मदद करता है और फुल क्रीम वाला दही भी बच्चो की सेहत को अच्छा करता है. घी भी बच्चो को खिलाने से बच्चे सेहतमंद और मोटे होते है.

Sort:  

i just translated that and its a nice post related to health of kids