आंखोके नीचे जमा कोलेस्ट्रॉल कम करने के उपाय

in #health5 years ago

image source

हम ने देखा है की कई लोगो को आंखोके आस पास या आंखोके निचे ज्यादातर  कोलेस्ट्रॉल जमा हो जाता है यह एलडीएल  कोलेस्ट्रॉल होता है जो सरीर के लिये हानिकारक होता है. आँखो के नीचे  कोलेस्ट्रॉल  जमा होने से हमारी खूबसूरती मै कमी हो जाती है और यह कोलेस्ट्रॉल होने के कई कारण है जैसे की डायबिटीस,  कोलेस्ट्रॉल  का स्तर बढ़जाना या लिवर की कोई बीमारी हो तो हमें  कोलेस्ट्रॉल  आँखो के निचे जमा दिखाई देता है. इश्के कई घरेलु उपाय है जो आपको फायदा दे सकते है.

image source

लहसुन कोलेस्ट्रॉल को कम करने मै बहुत ही फायदे मंद माना जाता है और लहसुन हमारे सरीर के कोलेस्ट्रॉल स्तर को कम करता है और लहसुन का पेस्ट आखो के निचे लगाकर 20 मिनिट के बाद धोड़े जिससे आपको फायदा होगा। एप्पल स्लाइडर वेनेगर का उपयोग करने से भी एलडीएल जैसा ख़राब कोलेस्ट्रॉल को कम करने मै मदद करता है. मेथी के बीज को रात भर पानी मै भिगोकर सुबह खाली पेट पानी पीने से ख़राब कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम करने मै मदद करता है.