खास बातें
संजय कपूर ने किया ट्रोल
चंकी पांडे को किया टैग
खूब उड़ा मजाक
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी शनाया के साथ एक फोटो पोस्ट की है. उनकी इस फोटो में पीछे की ओर चिंपैजी दिखाई दे रहा है, जिसे संजय कपूर ने मजाक में अपने करीबी दोस्त चंकी पांडे का नाम दिया. संजय कपूर ने इस फोटो में भले ही चंकी का मजाक उड़ाया लेकिन वह अपने सबसे अच्छे दोस्तों में से एक मानते हैं, जिसका बुरा भी वह कभी नहीं मानते. संजय को अक्सर चंकी पांडे के साथ हैंगआउट करते हुए देखा गया है. संजय ने फोटो डालने के साथ चंकी का नाम पोस्ट किया, जिससे वह सोशल मीडिया पर भी ट्रोल हो गए.
अनन्या पांडे के बाद क्या अहान को लॉन्च करेंगे करण जौहर, चंकी पांडे ने दिया जवाब
टिप्पणियां संजय कपूर ने इंस्टाग्राम पर फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'शनाया, मैं और चंकी...'. हालांकि इस तस्वीर में सिर्फ दो ही लोग संजय और उनकी बेटी शनाया ही दिख रहे हैं, लेकिन मजाक के तौर पर उन्होंने चंकी का भी नाम लिख दिया. फिलहाल यह पहली बार नहीं जब चंकी का मजाक उड़ाया गया हो, उनके फ्रेंडली होने का अंदाज इतना शानदार है कि उसके करीबी हमेशा ऐसा करते रहे हैं. पिछले साल चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने भी कमेंट किया था.
फराह ने लिखा था कि एक डीएनए टेस्ट किया जाना चाहिए. चंकी की बेटी बेहद ही प्यारी लग रही है. बता दें कि अनन्या, संजय कपूर की बेटी शनाया और शाहरुख खान की बेटी सुहाना काफी करीबी दोस्त हैं और तीनों को अक्सर साथ देखा गया है. बॉलीवुड में शनाया और सुहाना एंट्री लेंगी या नहीं, इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन अनन्या 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू करने जा रही हैं.
I gave you an upvote!
Please give me a follow and take a moment to read this post regarding commenting and spam.
(tl;dr - if you spam, you will be flagged!)✅ @gautamlike, congratulations on making your first post!
Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
https://khabar.ndtv.com/news/bollywood/sanjay-kapoor-trolled-chunky-panday-on-social-media-shanaya-kapoor-1852965