Mi के सभी फोनों पर भारी छूट जल्दी उठाएं फायदा

in #hindi7 years ago

शाओमी के सभी चाहने वालों का आज इस खबर में स्वागत है. आप सभी ज़रूर ही देख कर आये होंगे की शाओमी के फ़ोन सस्ते हो गए हैं. जी हाँ बिलकुल ऐसा ही मगर सिर्फ कुछ समय के लिए इसीलिए आप जितना जल्दी हो सके इसका फायदा उठा लें और सस्ते में अपना नया शाओमी का फ़ोन खरीद लें. मगर आगे बढ़ने से आप सभी से गुज़ारिश है की आप हमें यानी की @nitish2229 को जल्दी से फॉलो कर लें और फेसबुक या व्हाट्सअप पर इस खबर को ज़रूर से शेयर करें.

तो जैसा की हमने कहा है की शाओमी के सभी फ़ोन पर भारी छूट मिल रही है बिलकुल सही है. चलिए अब एक एक करके सबसे शुरुआती कीमतों के फ़ोन से शुरू करते हैं.

ज़रूर ही आप सभी शाओमी के इस सबसे नए Redmi 5A स्मार्टफोन के बारे में जानते ही होंगे जिसे शाओमी 'देश का स्मार्टफोन' भी कह रहा है. तो इस फ़ोन की कीमत पर तो शाओमी शुरू से ही 1000 रूपए का डिस्काउंट देके महज़ 4999 रूपए में बेच रहा है शुरूआती 50 लाख ग्राहकों को. तो आप भी अगर एक सस्ता अच्छा फ़ोन लेना चाहते हैं तो जल्दी से अगली सेल जो की 21 को होगी उसमें से ले लें.

शाओमी का अगला फ़ोन जो सस्ता बिक रहा है वो है Redmi 4 जो की आपको इस वक़्त महज़ 8499 रूपए में मिल जायेगा 500 रूपए के डिस्काउंट के बाद वो भी 32GB इंटरनल स्टोरेज और 3GB RAM के वैरिएंट के साथ. वही अगर आप Redmi 4 में ज़्यादा RAM और स्टोरेज चाहते हैं तो वो भी 1000 रूपए के डिस्काउंट के बाद आपको महज़ 9999 रूपए का मिल रहा है 4GB की RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ.

फ्लिपकार्ट पर इस वक़्त Redmi Note 4 के 64GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB RAM के वैरिएंट की कीमत 10999 रूपए है 2000 रूपए के डिस्काउंट के बाद. और वहीँ इससे छोटे वैरिएंट की कीमत 9999 रूपए है 1000 रूपए के डिस्काउंट के बाद. इतना ही बल्कि आप अगर फ्लिपकार्ट पर अपने HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको अलग से इसमें 10 प्रतिशत की और छूट मिल जाएगी.

आगे बढ़ते हैं शाओमी के पहले भारत में लॉन्च हुए ड्यूल कैमरा फ़ोन के बारे में जिसकी कीमत 14999 रूपए है मगर इस वक़्त आपको ये डिस्काउंट पर महज़ 12999 रूपए का मिल जायेगा यानी की पूरे 2 हज़ार रूपए सस्ता और साथ ही अगर आप इसे फ्लिपकार्ट से लेते हैं और HDFC बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अलग से 10 प्रतिशत की छूट और मिल जाएगा।

अब बारी आती Mi Max 2 की उनके लिए जिन्हे बड़ी डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन चाहिए. तो Mi Max 2 आपको 32GB इंटरनल और 4GB RAM के साथ 12999 रूपए का मिल जायेगा 1000 रूपए के डिस्काउंट के बाद और वहीँ 64GB का वैरिएंट आपको 14999 रूपए का मिल जायेगा 1000 रूपए के डिस्काउंट के बाद.

आखिर में बारी आती है शाओमी के सबसे महंगे स्मार्टफोन Mi MIX 2 की जिसे शाओमी ने भारत में 35999 रूपए में लॉन्च किया था. ये समर्टफोने देखने में ही किसी अजूबे से कम नहीं है और वहीँ इसकी कीमत भी. तो कंपनी ने कुछ समय के लिए इस फ़ोन की कीमत में पूरे 3000 रूपए की छूट दी है. तो आप चाहें तो इस फ़ोन को भी ले सकते हैं सस्ते में.

ये थे शाओमी के कुछ फ़ोन हालांकि इसमें सभी फ़ोन ही आ गए हैं बस Y1 को छोड़ के. अब आप बताएं की आपको कौनसा फ़ोन सबसे अच्छा लगा है डिस्काउंट के बाद? अपनी राय नीचे कमेंट करने से पहले आप ज़रूर से हमें फॉलो फॉलो करें नीचे दिए गए फॉलो बटन को दबा कर और फेसबुक से लेकर व्हाट्सअप तक शेयर ज़रूर करें.

Sort:  

I just upvoted for you pls reciprocate @diamondrich
Tnx

Congratulations @nitish2229! You have completed some achievement on Steemit and have been rewarded with new badge(s) :

You published 4 posts in one day

Click on any badge to view your own Board of Honor on SteemitBoard.
For more information about SteemitBoard, click here

If you no longer want to receive notifications, reply to this comment with the word STOP

By upvoting this notification, you can help all Steemit users. Learn how here!