नमस्कार दोस्तों आशा है आप सभी लोग स्वस्थ और कुशल होंगे और अपने परिवार के साथ सुख शांति से जीवन व्यतीत कर रहे होंगे।
आज जो तस्वीरें मैं आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं वह वह काफी अच्छी और दूसरी काफी दिल को बेचैन करने वाली है।
जैसे कि आप देख रहे हैं पहली और दूसरी तस्वीरे पर्यावरण को साफ को कितना साफ ओर सुखी लग रहे हैं जिसे की दिल काफी खुश ओर मनमोहित होने लगता है किंतु मेरी तीसरी और चौथी फोटोज़ उतनी ही ना खुश करने वाली हैं।।
कुछ मनुष्य द्वारा समय समय पर पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाया जाता है जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ी को भी इसका दुर्भाग्यवश उसका सामना करना पड़ेगा जिससे कि कई प्रकार की बीमारियां होने की आकांक्षा बढ़ती जा रही है मनुष्य द्वारा अपनी पूर्ति के लिए जंगलों को काफी भारी मात्रा में नुकसान का सामना कर रहे है और जंगलों में आग लगा रहे हैं।
हमें अपने पर्यावरण को साफ रखना बहुत जरूरी है ।।
खूबसूरत पहाड़ों के बीच कुछ दिल को बेचैन करने वाली दूसरी अन्य दो फोटोज़।
#photography #photographylover #palnet #neoxian #hiveblopomo #gems #indiaunited #nature #naturephotogrohy