India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi

in #hodlit6 years ago

पटाखों पर SC की फिर दो टूक, 2 घंटे ही जलेंगे

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु में पटाखा छोड़ने के समय में बढ़ोतरी वाली राज्य सरकार की याचिका पर नया निर्देश दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि तमिलनाडु सरकार पटाखा फोड़ने का समय खुद तय कर सकती है। बता दें कि कोर्ट ने दिवाली पर रात 8-10 बजे तक ही पटाखा फोड़ने का आदेश दिया था।



7 हाथियों की मौत, NGT ने ठोका 1 Cr. जुर्माना

ओडिशा में सात हाथियों की मौत के मामले में मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने स्वत: संज्ञान लेते हुए ओडिशा इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड पर लापरवाही बरते जाने को लेकर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इतना ही नहीं, एनजीटी ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमिटी भी गठित की है।



J&K: ग्रेनेड फटा, मेजर समेत 8 जवान जख्मी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हुए एक ग्रेनेड ब्लास्ट में एक सैन्य अधिकारी समेत कुल 8 जवान घायल हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, हंदवाड़ा में हुआ यह ब्लास्ट किसी ग्रेनेड के कारण हुआ है, जिसके बाद सैन्य अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं इस हमले में घायल 2 जवानों को गंभीर हालत में इलाज हेतु श्रीनगर के अस्पताल में भेजा गया है।



Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/india/articlelist/1564454.cms
Sort:  

This user is on the @buildawhale blacklist for one or more of the following reasons:

  • Spam
  • Plagiarism
  • Scam or Fraud