पता नहीं क्या सही है और क्या नहीं, लेकिन भारतीय होने के नाते सभी को मर्यादा में रहना चाहिए। खासकर महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। बाकी मैं आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूँ @mdwakil कि तनुश्री को उसी वक्त एक्शन लेना चाहिए था, उसी पल नाना को जोरदार थप्पड़ मारकर उसकी गलती का एहसास कराना चाहिए था। खैर यह पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है, वैसे भी हमारी फ़िल्म इंडस्ट्री पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकती है।
Posted using Partiko Android