रामनवमी

in #india6 years ago

जय श्री राम दोस्तों,

आज सनातन संस्कृति नवरात्री की पुर्णआहुति दिवस दुर्गाष्टमी व भगवान श्री राम का जन्म दिवस रामनवमी मना रहा हैं। आज के दिन एक तरफ माँ नवदुर्गा के शक्ति स्वरूप में पूजन, हवन यज्ञ का विधान हैं, वहीं साक्षात भगवान विष्णु के अवतार व जन जन के आराध्य भगवान श्री राम के जन्म दिवस पर विशेष पूजा अर्चना कर हम अपने इष्ट के प्रति अपनी साधना व विश्वास को अक्षुण्ण बनाये रखते हुए अपनी भक्ति व साधना को मजबूत करते हैं।
भगवान श्री राम के जन्म दिवस को निर्णयसिन्धु में कुछ यू वर्णित किया हैं-

चैत्रे नवम्यां प्राक् पक्षे दिवा पुण्ये पुनर्वसौ ।
उदये गुरुगौरांश्चोः स्वोच्चस्थे ग्रहपञ्चके ॥

मेषं पूषणि सम्प्राप्ते लग्ने कर्कटकाह्वये ।

आविरसीत्सकलया कौसल्यायां परः पुमान् ॥

आज के दिन सभी घरों में विशेष पूजा अर्चना, हवन व यज्ञ किये जाते हैं।
दुर्गाष्टमी के अवसर पर मेरे घर में भी आज हवन का आयोजन हुआ, आप भी श्रद्धा से दर्शन किजीये।

मैं इस पवित्र अवसर पर समस्त विश्व के मंगल व शान्ति की कामना करते हुए आप सभी के सुख, समृद्धि व स्वस्थ्य की कामना करता हुँ।

" या देवी सर्व भुतेसु, शक्ति रूपेण सांस्थिता।
नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमो नम:।।

Posted using Partiko Android

Sort:  

Warning! This user is on my black list, likely as a known plagiarist, spammer or ID thief. Please be cautious with this post!
If you believe this is an error, please chat with us in the #cheetah-appeals channel in our discord.