image source
As far as the woman's question is concerned,
It has become progressive, in its unconscious
It is not possible to get rid of them. So
It is a common practice to read so much
A woman is a woman, she comes home and
Give the salary to the husband or mother-in-law.
That a recent World Bank report has appeared,
It has been said that if the world needs to eliminate poverty
Otherwise, be motivated to dispose of women. He is half of humanity and earns 50 percent of his income due to earning money. Even in developed countries like USA, the salary of women is below the wages of men
it happens. Some information from the White House right now
According to which high in Rashtrapati Bhavan
Men are not only on the posts but also the trilogy. One basic thing
All those social reformers have forgotten that when
Till the person does not change his attitude about the woman
Until then, she can not be free.
Osho said this and implemented it too
Done Because today the woman is as it is made of a man. Ethical Model, Religion
Social values are created by men. And
The woman accepted them and convinced herself
Has come. But now they seem to be the price band for the new woman. She wants to break them. He is looking for new ways for himself, so now the man will have to be new to living with this new woman. More moderate more love full less ego Obviously, if both have to live together, then they should be developed equally.
Respect both each other, give equal opportunities only then can be symbiotic. The basic thing is that the woman
And the men are not different and their
Variations only create attraction among them. We women
Let it grow in its variation. Like a man
Do not try to make it. Otherwise a mistake happened before.
That he was a slave and now the second mistake would be that
Only male shadow becomes a false man
Will be left
जहां तक स्त्री का सवाल है, वह भले ही बाहर ' से
प्रगत हुई हो, उसके अचेतन में जो सदियों की
मान्यताएं हैं उनसे वह मुक्त नहीं हो पाई है। इसलिए
यह आम बात है कि कितनी ही पढ़ी लिखी उच्च
पदस्थ महिला हो, वह घर आकर अपनी
तनख्वाह पति के या सास के हाथों में दे देती है।
कि हाल ही वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट छपी है,
उसमें कहा गया है कि अगर दुनिया में गरीबी दूर करनी
हो तो नारी को अपार्जन करने के लिए प्रेरित किया जाए। वह मानवता का आधा हिस्सा है और उसके धन कमाने से 50 प्रतिशत आय का जरिया वंचित रह जाता है। अमरीका जैसे विकसित देश में भी स्त्री का वेतन पुरुष के वेतन से कम
होता है। अभी व्हाइट हाउस से कुछ जानकारी
बाहर आई है जिसके अनुसार राष्ट्रपति भवन में उच्च
पद पर पुरुष ही आसीन हैं त्रियां नहीं। एक मूल बात
जो सारे समाज सुधारक भूल गए वह यह कि जब
तक पुरुष स्त्री के बारे में अपना दृष्टिकोण नहीं बदलता
तब तक स्री मुक्त नहीं हो सकती।
यह बात ओशो ने कही और उस पर अमल भी
किया। क्योंकि आज स्त्री जैसी भी है उसे पुरुष ने वैसा बनाया हुआ है। पूरी संस्कृति नैतिक आदर्श, धर्म
ने सामाजिक मूल्य आदि पुरुष द्वारा बनाए हुए हैं। और
स्त्री उन्हें स्वीकार कर उनके अनुसार स्वयं को ढालती
आई है। लेकिन अब नई नारी को वे मूल्य बंधन प्रतीत हो रहे हैं । वह उन्हें तोड़ देना चाहती है। वह अपने लिए नए रास्ते ढूंढ रही है, तो अब पुरुष को भी इस नई प्रगल्भ नारी के साथ जीने के लिए नया होना पड़ेगा। अधिक उदारमना अधिक प्रेम पूर्ण कम अहंकारी। जाहिर है, दोनों को अगर साथ-साथ जीना है तो दोनों को समान रूप से विकसित होना चाहिए।
दोनों एक-दूसरे का सम्मान करें समान अवसर दें तो ही सहजीवन हो सकता है। एक बुनियादी बात यह है कि स्त्री
और पुरष समान नहीं भिन्न हैं और उनकी यह
भिन्नता ही उनके बीच आकर्षण बनती है । स्त्री को हम
उसकी भिन्नता में विकसित होने दें। पुरुष के समान
बनाने की चेष्टा न करें। अन्यथा एक भूल पहले हुई थी।
कि वह गुलाम थी और अब दूसरी भूल होगी कि वह
केवल पुरुष की झूठी छाया एक मिथ्या पुरुष बन कर
रह जाएगी।
nice blog...... keep up the good work....
This post has received a 21.48 % upvote from @boomerang.