Image source
While they had immense power of penance.
Ahead of
Just think that tobacco is slow but
Deadly toxin is The poison is instant mortality; it is not as dangerous as the indirect mishit poison that slowly hollow the body inside. The scientists of tobacco analyzed. Tobacco contains four types of substances that serve toxins for human health. (1) Nicotine (2) Bitumen (3) Arsenic (4) Carbon monoxide or coal gas nicotine is the most dangerous toxin. It weakens the power of knowing our smell and deodorant, the digestive process of smokers usually gets worse. Blood pressure rises.
The nuclei of the nicotine toxin gets accumulated in the vein veins by which the natural circulation of the blood becomes soft. Heart becomes etech. Rajasthan magazine just a few days ago
And Bhaskar people surveyed, found that Rs 2 crore The groups are sold daily in Jodhpur alone, then make an estimate that every day throughout the state of Rajasthan and the country
Trillions of bucks will be sold. Dr. Keelug told.
That the tenth part of 380 grains in half-seer tobacco
Can kill in three minutes. 30 people from this poison
Can die in second. Terrible snake
Tobacco toxin dies in such a way that electricity on them
Has fallen. Tobacco consumption leads to millions of crores
Billions of sins seem to be Tobacco prevention takes countless sins
Smoking tobacco and smoking bidis, cigarettes, chilmahukka etc.
The smoker is guilty of innumerable sins. Tobacco
By eating, dense and selling mercy, Dharmajapatap donation, meditation, knowledge, etc. all the good deeds end. Have said that
The animal lives with it, it is not only a sinner but a great man.
Gudi ki ki se gau khalabar brahm khulo sudh nahika
The key is to kill the clan, say the son of Vyaas ..
Tobacco cakes of hookah jaggery, chilam, bidi cigarettes
As a person drink sin by killing cow slaughter and nasik
The sin of killing a Brahmin (Brahma Gyan) from dense
Feeling and eating gutkheni and water in the mouth
Gautrah feels guilty of killing his own kin.
The above statement is said by son Sukhdev Muni of Ved Vyas.
Padam Purana states that
Smoking: WIPPDAN KURBANTI YE NARA:
Dataro Narkan Yanti Brahmino Village Shankar
That is, the person who smokes a Brahmins
Then he goes to the donor who donates and that donation
The picker in the Brahmagram (village or city) of Shukar (Bhadura)
The vagina is attained.
Kaliyug Kal Pathaiya, Bhang Tama Opium. Knowledge of meditation is not the same.
In Kaliyuga, a crippled cauliflower of tobacco and opium
Came in the form. The people who are deprived of knowledge, the goal of meditation
Taxes only keep them close to them.
Dainik Bhaskar dated 27.5.2001 in the newspaper
The published article which is all startling. Mathuradas
Dr. Mahavir, Head of the Department of Psychiatry, Psychiatry Center at Mathur Hospital said that four lakh deaths per year are due to the use of smoking. By the year 2030, about 25 million children and young people will be killed using smoke and gutkhat. So brothers and sisters, if you want the welfare of this priceless human body, then do not use the above mentioned narcotics, nor give it to anyone, nor give it to your home.
जबकि उनके पास तपस्या की अपार शक्ति थी।
से आगे
भाइयोबहनों जरा विचार करो कि तम्बाकू मंथर किन्तु
घातक विष है। विष तत्काल मृत्युदाता होते है वो उतने खतरनाक नहीं है जितने अप्रत्यक्ष मंथर विष जो धीरे-धीरे अन्दर ही अन्दर शरीर को खोखला करते है। तम्बाकू का वैज्ञानिकों ने विश्लेषण किया। तम्बाकू में चार प्रकार के पदार्थ होते है जो मानव स्वास्थ्य के लिए विष का काम करते है। (1) निकोटीन (2) कोलतार (3) आर्सेनिक (4) कार्बन मोनोक्साइड अथवा कोयले की गैस निकोटीन सबसे खतरनाक विष है। यह हमारी गन्ध और दुर्गन्ध जानने की शक्ति को कमजोर कर देता है, धूमपान करने वालों की पाचन क्रिया प्राय: बिगड जाती है। ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है।
रक्तवाहिनी नसों में निकोटीन विष की परत जम जाती है जिससे रक्त का स्वाभाविक संचार मन्द पड़ जाता है। हार्ट एटेक हो जाता है। अभी कुछ दिनों पहले राजस्थान पत्रिका
व भास्कर वालों ने सर्वे किया तो पाया कि 2 करोड़ रु. के गुटके अकेले जोधपुर में प्रतिदिन बिकते हैं तो अन्दाज लगाइयें कि पूरे राजस्थान प्रदेश व देशभर में प्रतिदिन
खरबों रुपये के गुटके बिकते होंगे। डॉ. केलाग ने बतलाया है।
कि आधा सेर तम्बाकू में 380 ग्रेन का दसवां हिस्सा कुत्ते को
तीन मिनट में मार सकता है। एक व्यक्ति इस विष से 30
सैकेण्ड में मर सकता है। भयंकर से भयंकर विषधर सर्प
तम्बाकू के विष से इस तरह मर जाते है मानों उन पर बिजली
गिर पड़ी है। तम्बाकू खाने से करोड़ पाप लगते है व मूंघने से
अरबों पाप लगते है। तम्बाकू बचन स अनगिनत पाप लगते
हैं व तम्बाकू पीने याने बीड़ी, सिगरेट, चिलमहुक्का आदि
धूमपान करने वाला असंख्यपापों का दोषी बनता है। तम्बाकू
खानेपीने, घने व बेचने से दया धर्मजपतप दान-ध्यान,ज्ञान आदि सारे शुभ कर्म समाप्त हो जते है। कहा है कि जो
प्राणी इससे लगा रहता है वह पापी ही नहीं महापापी है।
गुड़ गुड़ी से गऊ हत्याब्रह्म हत्या सो नासिका।
मुखां चाबियां गोत्र हत्या, कहे पुत्र व्यास का।।
तम्बाकू को हुक्के गुड़ गुड़ी, चिलम, बीड़ी सिगरेट के
रूप में पीने से गौ हत्या करे जितना पाप लगता है व नासिका
घने से किसी ब्राह्मण (ब्रह्म ज्ञानी) की हत्या जितना पाप
लगता है और मुख में गुटकाखेनी व पानी आदि खाने से
गौत्र याने अपने ही परिजन की हत्या करने का पाप लगता है।
ऐसा उपरोक्त कथन वेद व्यास के पुत्र सुखदेव मुनि ने कहा है।
पदम् पुराण में कहा गया है कि
धूमपान रतं विप्र दान कुर्बन्ति ये नरा: ।
दातारो नरकं यान्ति ब्राह्मणो ग्राम शंकर।
अर्थात् - जो व्यक्ति धूम्रपान करने वाले ब्राह्मण को दान
देता है तो वह दान देने वाला नर्क को जाता है और वह दान
लेने वाला ब्राह्मणग्राम (गांव या शहर) में शूकर (भडूरा) की
योनि को प्राप्त होता है।
कलियुग काल पठाइया, भांग तमा अफीम।ज्ञान ध्यान की सुधि नहींबसे इन्हीं के सीम।।
कलयुग में पापी रूपी कालभांग तम्बाकू और अफीम के
रूप में आया है। जो लोगों को ज्ञान, ध्यान के लक्ष्य से वंचित
कर, केवल इन्हीं के निकट रखता है।
दैनिक भास्कर के दिनांक 27.5.2001 के अखबार में
प्रकाशित लेख जो सबको चौंका देने वाला है। मथुरादास
माथुर अस्पताल में मनोविकार केन्द्र मनोचिकित्सा विभागाध्यक्ष डा. महावीर ने बताया कि प्रतिवर्ष चालीस लाख लोगों की मौत धूमपान के प्रयोग से होती है। वर्ष 2030 तक लगभग 25 करोड़ बच्चों व युवाओं की मौत धूमपान व गुटकों के प्रयोग से होगी। अत भाइयों बहनों यदि आप अपने इस अमूल्य मानव देह का कल्याण चाहते हो तो उपरोक्त नशीली चीजों का प्रयोग मत करना, न बेचना न किसी को देना न ही घर में लाने देना।
These are magnificent and classic!!
This post has received a 17.05 % upvote from @boomerang.
You got a 25.32% upvote from @booster courtesy of @khunkhar!
NEW FEATURE:
Quick Delegation: 1000| 2500 | 5000 | 10000 | 20000 | 50000You can earn a passive income from our service by delegating your stake in SteemPower to @booster. We'll be sharing 100% Liquid tokens automatically between all our delegators every time a wallet has accumulated 1K STEEM or SBD.