बिटकॉइन

in #india7 years ago

image

बिटकाइन एक नई और डिजिटल मुद्रा है।कंप्यूटर नेटवर्किंग पर आधारित भुगतान हेतु इसे निर्मित किया गया है। इसका विकास सातोशी नकामोतो नामक एक अभियंता ने किया है। सातोशी का यह छद्म नाम है।
ज़रूरी तथ्य
१- सामूहिक संगणक जाल पर पारस्परिक भुगतान हेतु कूट-लेखन द्वारा सुरक्षित यह एक नवीन मुद्रा है। अंकीय प्रणाली से बनाई गई यह मुद्रा अंकीय पर्स में ही रखी जाती है।
२- इसकी शुरुआत ३ जनवरी २००९ को हुई थी।
३- यह विश्व का प्रथम पूर्णतया खुला भुगतान तंत्र है।
४- दुनिया भर में १ करोड से अधिक बिटकाइन हैं, जिनका मूल्य ५५ हज़ार करोड रुपए हैं