नमस्कार दोस्तों, हमारे देश में रेप का मामला रुक ही नहीं रहा है यार। हर रोज रेप की घटना सुनने को मिलती है। लोगो में कानून का डर ही नहीं रहा है, और आज कल तो साला इन्साफ भी धर्म और जाती देख कर होती है। बहुत ही गलत हो रहा है यार और रेप करना तो बहुत ही गलत बात है। साला जब ये सब करना ही है तो शादी कर लो और खुसी से रहो किसी का रेप करना कैसे सही लगता है लोगो को।
Image via courtingthelaw.com
फिर से दिल्ली में एक लड़की को नौकरी का झांसा दे कर 2 लोगो ने उसके साथ रेप किया। वैसे यार आप लोगो ने देखा है ज्यादातर रेप दिल्ली और उत्तर प्रदेश में ही होता है। यहाँ के लोग हवसी है, डोंट माइंड भाई अगर आप यही शहर से हो तो।
दिल्ली में ये महिला अकेले रहती थी वही पे इस का एक दोस्त बन गया था। तो महिला ने उस से कहा था की अगर कोई नौकरी हो तो बताना वो नौकरी की तलाश में है। फिर उस हरामी लड़के ने अपने एक दोस्त के साथ मिल कर प्लान बनाया और उसको नौकरी दिलाने का बोल के उसको कार में बैठा के कही ले गए और फिर सुनसान जगह पर जा के उसके साथ बारी बारी से रेप किया।
रेप करने के बाद उस महिला को वही पे छोड़ दिया, और वहा से दोनों फरार हो गए। किसी तरह महिला ने दुसरो से मदद लेकर महिला पुलिस चौकी पहुंची और दोनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
Image via foreignpolicyblogs.com
पुलिस ने तो दोनों को पकड़ लिया है और जेल भेज दिया है। लेकिन यार ऐसे लोगो को जेल नहीं भेजना चाहिए बल्कि लोगो के हवाले कर देना चाहिए। साला रेप करना इनको सही कैसे लगता है। ऐसे कैसे ये लोग किसी को इस तरफ तकलीफ दे सकते है। रेप के लिए सरकार को बड़ा ठोस कदम उठाना चाहिए तब ही ये लोग सुधरेंगे।
we should protest against rape