नमस्कार दोस्तों, आज भारत बंद है आप सब को तो मालूम ही है कांग्रेस ने ये भारत बंद करवाया है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम की वजह से भारत बंद हुआ है। इस भारत बंद की वजह से देश में कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुआ है और सुना है की बिहार के जहानाबाद में एक 2 साले के बच्चे की जान चली गयी इस भारत बंद की वजह से। बच्चे के पिता का कहना है की बच्चा २ दिन से बहुत बीमार था।
Image via hindustantimes.com
और सोमवार को यानी के आज बच्चे का बाप हॉस्पिटल लेके जाना चाहता था लेकिन कोई भी गाड़ी नहीं मिली भारत बंद की वजह से। और हॉस्पिटल न पहुंच पाने के कारण बच्चे की जान चली गयी। यार अगर ऐसा हुआ है तो ये सच में बहुत ख़राब हुआ है।
लेकिन यार जहानाबाद के एसडीओ ने कहा है की बच्चे कुछ दिनों से बीमार था लेकिन उसके पिता उसको अस्पताल लेके नहीं गए। इस वजह से उसकी जान गयी है अगर सही समय पर उसको अस्पताल ले जाते तो ऐसा न होता। वैसे यार उसके बाप ने भी खुद कहा है बच्चा 2 दिन से बीमार था। तो पागल बाप जब साला 2 साल का बच्चा 2 दिन से बीमार था तो उसको हॉस्पिटल लेके जाना चाहिए था न।
लेकिन उसके बाप को फुर्सत कब मिली जिस दिन भारत बंद था। उसके बाप की भी इस में गलती है यार। और एक बात समझ न आई मुझे ये भारत बंद कराने की क्या जरुरत है।
Image via ndtv.com
भारत बंद कराने से क्या पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो जाएंगे। समझ न आता मुझे इन लोगो का बस तकलीफ देनी है आम जनता को और कुछ नहीं। वैसे जो भी हो रहा है सही नहीं हो रहा है और भारत बंद इस का सोलुअशन नहीं है कांग्रेस को कुछ और तरीका अपनाना चाहिए।
भैया नमस्कार। यह हमारे भारत देश का एजुकेशन सिस्टम ही ऐसा है। और राजनीति भी ऐसी है। मुझे नहीं लगता यह सिस्टम ठीक होगा support me plzzzzzz...
You got a 3.64% upvote from @postpromoter courtesy of @mdwakil!
Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!