हैकिंग फील्ड कैसा है दोस्तों

in #india6 years ago

नमस्कार दोस्तों, आप को क्या लगता है हैकिंग का फील्ड कैसा है ? मैं सोच रहा हूँ हैकिंग सीखा जाए।  मेरे 1 दोस्त है वो हैकिंग कर रहा है मुझे उसी से आईडिया आया है।  वैसे बचपन से मुझे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना था लेकिन मैं बनना नहीं पाया।  मैंने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए कॉमर्स स्ट्रीम भी लिया था मैंने बी.कॉम भी किया लेकिन यार फिर मुझे चार्टर्ड अकाउंटेंट की परेशानी पता चली।  

Image via 123rf.com

बचपन में छोटा था तो कुछ पता नहीं था बस किसी से सुना की चार्टर्ड अकाउंटेंट फील्ड अच्छा है तो बस मैं यही करूँगा।  लेकिन बाद में जैसे जैसे मैं आगे बढ़ा तब पता चला की चार्टर्ड अकाउंटेंट कितना मुश्किल है बनना।  ग्रेजुएशन करने के बाद भी इस में 5 साल से ज्यादा समय लग जाएगा।  

और इस में फ़ैल भी बहुत बन्दे होते है इसलिए मैंने की नहीं छोड़ दी मैं सोचा क्यों इस में अपना टाइम वास्ते करून और मेरे साथ एक दोस्त भी करने वाला था लेकिन उसने भी न की तो उसकी वजह से मैं भी छोड़ दी यार।  

ग्रेजुएशन करने के बाद एक जगह जॉब भी की मैंने एयरटेल की कंपनी में लेकिन नोटबंदी की वजह से मेरी जॉब चली गयी।  उसके बाद ऑनलाइन कमाने का जरिया ढूंढने लगा उसी में मुझे ये स्टीमिट मिला और मैं अब मस्त कमा रहा हूँ और जॉब की कोई जरुरत भी नहीं है।  

Image via redeszone.net

लेकिन इसके अलावा भी मैं कुछ करना चाहता हूँ इसलिए सोच रहा हूँ हैकिंग का कोर्स कर लू या फिर वेब डेवलपमेंट का।  आप बताओ दोनों में से कोण सा ज्यादा बेहतर होगा।  किस फील्ड में मुझे जाना चाहिए कोई आईडिया दे सकते हो आप लोग। 

Sort:  

Hacking is magnificent but it needs a more of hard work bro....